यूपी एसटीएफ ने दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, इंटरनेट के माध्यम से सरकारी नौकरी का देते थे झांसा

Lucknow : यूपी एसटीएफ ने दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, इंटरनेट के माध्यम से सरकारी नौकरी का देते थे झांसा

यूपी एसटीएफ ने दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, इंटरनेट के माध्यम से सरकारी नौकरी का देते थे झांसा

Tricity Today | यूपी एसटीएफ ने दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (UP STF) ने साइबर ठग गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसएसबी, एफसीआई, रेलवे एवं एसबीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के दो आरोपियों को मंगलवार देर शाम लखनऊ के हुसडिया चौराहा से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अंकित कटियार और बृजेंद्र तिवारी के द्वारा इंटरनेट के माध्यम से सरकारी नौकरी की वेबसाइट चेक कर इच्छुक युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे विभाग के अनुसार पैसे की मांग करते थे।

यूपी एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ दिनों से लखनऊ एवं आसपास के जनपदों में इस तरह के गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस के संबंध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों फील्ड इकाइयों को अधिसूचना संकलन एवं आवश्यक कार्य हेतु निर्देशित किया गया था। अधिसूचना संकलन के दौरान विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की विभिन्न सरकारी गैर सरकारी विभागों में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाला अंकित कटियार अपने मित्र के हुसड़िया चौराहे पर जनेश्वर मिश्र पार्क की तरफ जाने वाली रोड पर खड़ा है।

कुछ लड़कों को सरकारी विभागों में भर्ती के नाम पर बातचीत करने के लिए उन्हें बुलाया है। इसी सूचना पर उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रवाना की गई जो उक्त स्थान पर पहुंच कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए अंकित कटियार निवासी गुंजन बिहार बर्रा कानपुर और बृजेंद्र तिवारी उर्फ रित्विक निवासी हरदोई रोड दुबग्गा लखनऊ को गिरफ्तार किया है।

ये सामान हुआ बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 4 आईटीबीपी के कूटरचित जॉइनिंग लेटर, 1 ग्रुप सी रेलवे कूटरचित जॉइनिंग लेटर, 4 ग्रुप डी (रेलवे) कूटरचित जॉइनिंग लेटर, 2 रेलवे कमर्शियल क्लर्क के परिचय पत्र, 2 आईआरसीटीसी कूटरचित जॉइनिंग लेटर, एसएसबी का कूटरचित जॉइनिंग लेटर, 1 आधार कार्ड, 3 मोबाइल फोन, 1 क्रेडिट कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस,  2 डेबिट कार्ड, 1 धानी कार्ड और 410 रुपये नगद बरामद किए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.