यूपी एसटीएफ ने साढ़े 3 करोड़ का गांजे के साथ 3 तस्करों को दबोचा, उड़ीसा से यूपी तक फैला हैं जाल

बड़ी खबर : यूपी एसटीएफ ने साढ़े 3 करोड़ का गांजे के साथ 3 तस्करों को दबोचा, उड़ीसा से यूपी तक फैला हैं जाल

यूपी एसटीएफ ने साढ़े 3 करोड़ का गांजे के साथ 3 तस्करों को दबोचा, उड़ीसा से यूपी तक फैला हैं जाल

Tricity Today | पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

Lucknow : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है। एसटीएफ ने लोकेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार और मयंक कुमार को रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के दरियापुर चौराहे से गिरफ्तार किया है।

सप्लाई करने लाये थे रायबरेली
पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ दीपक कुमार सिंह के मुताबिक, पिछले कुछ समय से उड़ीसा राज्य से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी होने की सूचना मिल रही थी। इसी कड़ी में जानकारी हुई कि कुछ लोग उड़ीसा राज्य से गांजा की बड़ी खेप लेकर रायबरेली आने वाले हैं। इसी सूचना पर निरीक्षक हेमंत भूषण सिंह, उप निरीक्षक तेज बहादुर सिंह टीम के साथ कार्यवाही करने के लिए रायबरेली पहुंचे। इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक ट्रक गांजा की बड़ी खेप लेकर फतेहपुर के रास्ते रायबरेली आ रहा है। वहीं उसके साथ-साथ एक स्विफ़्ट कार भी चल रही है।

उड़ीसा से यूपी तक फैला है जाल
मुखबिर निशानदेही पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर ट्रक को रोक लिया। जब तलाशी ली गई तो ट्रक से करीब 14 कुंटल गांजा बरामद हुआ। इसके बाद कार चालक मयंक कुमार गुप्ता, ट्रक चालक लोकेश कुमार शर्मा और अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रायबरेली के सर्वेश जायसवाल के साथ मिलकर लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव समेत यूपी के कई जनपदों में तस्करी का काम करते हैं। वहीं यह भी बताया कि उड़ीसा के रहने वाले लकी के माध्यम से इसे मंगवाते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.