Social Media | यूपी एसटीएफ ने आरोपी को चार साल बाद गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) ने सोमवार को प्रयागराज (Prayagraj) में साल 2017 में हुए डॉक्टर की दिनदहाड़े गोली मार कर हुए चर्चित हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। एसटीएफ की टीम ने 50 हज़ार के इनामी आरोपी शोएब को चिनहट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर हत्या के कई मुकदमे दर्ज हैं।
मुख्य आरोपी शोएब गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ (UP STF) ने घटना का खुलासा करते हुए शोएब नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रतापगढ़ में वांछित 50 हज़ार के इनामी अपराधी शोएब को देवा रोड मोड़ के पास स्थित मंदिर के पीछे चिनहट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी किसी से मिलने आने वाला है। इसी सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। मुखबिर के इशारे पर मंदिर के पास खड़े व्यक्ति को पकड़ने के लिए जैसे ही आगे बढ़ी, वैसे ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगा। इसके बाद टीम ने आरोपी को दबोच लिया।
ये था मामला
साल 2017 में करीब शाम 7:00 बजे जीवन ज्योति हॉस्पिटल के मालिक डॉ अश्वनी कुमार बंसल हॉस्पिटल ओपीडी में मरीज देख रहे थे। सामने वाले गेट से अचानक अंदर आकर दो व्यक्तियों ने उन पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायर किए और भाग निकले। जिसमें हॉस्पिटल में इलाज के दौरान डॉक्टर बंसल की मृत्यु हो गई। इस सनसनीखेज घटना के संबंध में डॉक्टर बंसल के छोटे भाई प्रवीण कुमार बंसल द्वारा थाना मीरगंज जनपद प्रयागराज में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था।
70 लाख में तय हुई थी हत्या की डील
पूछताछ में शूटर शोएब ने बताया कि 70 लाख रुपए में डॉ बंसल की हत्या की डील हुई थी। अबरार मुल्ला के जरिए उसे 5 लाख रुपए नगद और दो पिस्टल व बाइक मुहैया कराई गई थी। जबकि बाकी रुपये हत्या किए जाने के बाद उसे दिए जाने की बात कही गई थी। जिसकी रकम अबरार मुल्ला के पास थी।