Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को पूरी तरह प्रभावी बनाए रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीकाकरण की नीति के सफल क्रियान्वयन से कोविड महामारी पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को टीका कवर उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों के टीकाकरण और वयस्कों को बूस्टर डोज लगाये जाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाना अनिवार्य
मुख्यमंत्री ने अपनी टीम-9 के साथ बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि जिन जनपदों में अधिक केस मिल रहे हैं, वहां सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसका प्रभावी पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने आदेशित किया कि प्रदेश में कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए। घर पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे कोविड संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य पर निरन्तर नजर रखी जाए।
31 करोड़ 84 लाख 99 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई
मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 179 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 231 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1432 है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 01 लाख 26 हजार 870 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 11 करोड़ 23 लाख 97 हजार 399 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं। बैठक में यह जानकारी भी दी गयी कि राज्य में गत दिवस तक 31 करोड़ 84 लाख 99 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं।
89.86 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके
18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 13 करोड़ 24 लाख 70 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार 89.86 प्रतिशत लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 15 करोड़ 30 लाख 57 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है। विगत दिवस तक 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग में 95.85 प्रतिशत किशोर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज और 69.80 प्रतिशत किशोर टीके की दूसरी खुराक प्राप्त कर चुके हैं।
नर्सिंग और पैरामेडिकल में युवाओं के कैरियर की अच्छी सम्भावनाएं
12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 59 लाख 76 हजार से अधिक बच्चों ने टीके की पहली खुराक तथा 08 लाख 85 हजार से अधिक बच्चों ने टीके की दूसरी खुराक प्राप्त कर ली है। 28 लाख 94 हजार से अधिक प्रिकॉशन डोज प्रदान की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि नर्सिंग और पैरामेडिकल के क्षेत्र में युवाओं के लिए कैरियर की अच्छी सम्भावनाएं हैं। इसे ध्यान में रखते हुए एएनएम और जीएनएम के बेहतर प्रशिक्षण के लिए अवस्थापना सुविधाओं का विकास आवश्यक है। इसके दृष्टिगत पिछले तीन दशकों से बन्द पड़े राज्य सरकार के प्रशिक्षण संस्थानों के पुनर्संचालन की कार्ययोजना तैयार की जाए।
मण्डलों का क्लस्टर किया जायेगा तैयार
शुरूआत में 09 जीएनएम ट्रेनिंग स्कूल और 34 एएनएम केन्द्रों को संचालित करने की व्यवस्था की जाए। पर्याप्त और योग्य फैकल्टी की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए प्रत्येक संस्थान में मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भी इनके प्रशिक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘108’ और ‘102’ आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं का संचालन और बेहतर किए जाने की जरूरत है। इसके लिए मण्डलों का क्लस्टर तैयार किया जा सकता है। उन्होंने एम्बुलेंस सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में कार्ययोजना प्रस्तुत किए जाने के आदेश दिए।
सामुदायिक शौचालय भी बनवाए गए
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आहवान पर आज उत्तर प्रदेश खुले में शौच से मुक्त हो चुका है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत विगत 05 वर्षों में व्यक्तिगत शौचालयों के साथ-साथ सामुदायिक शौचालय भी बनवाए गए हैं। राज्य सरकार सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव के लिए मासिक धनराशि उपलब्ध कराती है। उन्होंने सभी सामुदायिक शौचालयों में स्वच्छता सुनिश्चित कराए जाने के आदेश देते हुए कहा कि इनमें तालाबन्दी नहीं रहनी चाहिए।
जागरूकता अभियान की कार्ययोजना बनाई जाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा के व्यापक महत्व को देखते हुए लोगों को निरन्तर जागरूक किया जाना आवश्यक है। इसके लिए पुलिस, परिवहन, नगर विकास, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा आदि विभागों द्वारा अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ जागरूकता अभियान की कार्ययोजना बनाई जाए। स्कूली बसों की फिटनेस, यातायात नियमों के पालन आदि के सम्बन्ध में जनसहभागिता के साथ वृहद अभियान शुरू करने की तैयारी की जाए।
मंत्रीगण गांवों और जनपदों का कर रहे भ्रमण
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे समय में जब लोग पर्यटन के लिए हिल स्टेशनों की ओर जाने की तैयारी करते हैं, उत्तर प्रदेश सरकार जनता के द्वार पर है। सभी मंत्रीगण गांवों और जनपदों का भ्रमण कर रहे हैं, जन-चौपाल में जनता से भेंट कर रहे हैं, विकास कार्यों का मौके पर जायजा ले रहे हैं। यह कार्य सतत जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मण्डलीय भ्रमण के आधार पर मंत्री समूहों की रिपोर्ट सभी सम्बन्धित विभागों को समुचित कार्यवाही के लिए उपलब्ध करायी जाएगी।