Tricity Today | राममंदिर
Lucknow News : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। यकीनन यह गोरक्षपीठ के लिए एक सपने के साकार होने जैसा होगा। करीब 100 साल से पीठ की तीन पीढ़ियों का यह सपना रहा है। अपने-अपने समय में इस दौरान राम मंदिर को लेकर होने वाले संघर्ष की पीठ के तबके पीठाधीश्वरों ने अगुवाई की थी। पीढ़ियों का यह संघर्ष अब मंदिर के रूप में हर्ष का प्रतिरूप सा दिखेगा।तीन पीढ़ियों से प्रभावी रही भूमिकारामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ साकार होगा गोरक्षपीठ का सपना
— Tricity Today (@tricitytoday) October 29, 2023
100 वर्षों के दौरान मंदिर आंदोलन के हर चरण में रही प्रभावी भूमिका @myogiadityanath @UPGovt #RamMandir pic.twitter.com/fZqE72Tsbj