मेरे पास इतना वक्त नहीं, लेकिन जनभावनाओं को भड़काया तो...

योगी आदित्यनाथ फिल्म 'पठान' पर बोले- मेरे पास इतना वक्त नहीं, लेकिन जनभावनाओं को भड़काया तो...

मेरे पास इतना वक्त नहीं, लेकिन जनभावनाओं को भड़काया तो...

Google Image | Yogi Adityanath

Lucknow : शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर पूरे देश में गर्मा गर्मी चल रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म की रिलीज से पहले 'बेशरम रंग' गाने पर खूब विवाद हुआ। यूपी के कई जिलों में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ नारेबाजी हुई। काफी लोगों ने शाहरुख खान के पुतले भी फूंके है। फिल्म रिलीज होने के अब अब पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पठान के विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

"मैं फिल्म नहीं देखता, न ही मेरे पास इतना वक्त"
योगी आदित्यनाथ ने अपने खास इंटरव्यू के दौरान कहा, ''मैं फिल्म नहीं देखता, न ही मेरे पास इतना वक्त होता है। मैं कलाकारों और साहित्यकारों का पूरा सम्मान करता हूं। जिसके भीतर कुछ भी प्रतिभा है, उसको हमारी सरकार पूरा सम्मान देती है। इतना समय नहीं होता कि हम फिल्म में किसी चीज को देख पाएं।''

विवाद पर क्या है योगी आदित्यनाथ का रिएक्शन
मुख्यमंत्री आगे बोले, ''यूपी में फिल्म का कहीं कोई विरोध नहीं हुआ। एक जगह आपसी विवाद हुआ था, जहां एक दर्शक पूरी फिल्म की रील बना रहा था। इसको लेकर सिनेमा हॉल के कर्मचारियों ने उस दर्शक को रोका तो विवाद हुआ।'' योगी आदित्यनाथ का कहना है, ''हमें इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिए कि जब इस तरह की कोई फिल्में आती हैं तो उनमें जनभावनाओं का सम्मान जरूर होना चाहिए। किसी को भवनाएं भड़काने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए।''

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.