कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की सूची, राहुल गांधी और भूपेश बघेल यहां से लड़ेंगे चुनाव 

Loksabha Election 2024 : कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की सूची, राहुल गांधी और भूपेश बघेल यहां से लड़ेंगे चुनाव 

कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की सूची, राहुल गांधी और भूपेश बघेल यहां से लड़ेंगे चुनाव 

Google Photo | राहुल गांधी और भूपेश बघेल

  • कांग्रेस ने घोषित की उम्मीदवारों की पहली सूची
  • पहली लिस्ट में 39 कैंडिडेट के नाम
  • राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे चुनाव
Noida Desk : लोकसभा चुनाव 2024 अब बेहद पास आ गया है। राजनीतिक दल अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी हैं। इस सूची में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भूपेश बघेल समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है। कांग्रेस की लिस्ट में 15 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी है, जबकि 24 कैंडिडेट ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी के हैं।

उत्तर प्रदेश का एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं
कांग्रेस ने शुक्रवार को जिन 39 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है, उसमें से एक भी उत्तर प्रदेश से नहीं है। पार्टी ने राहुल गांधी को वायनाड से लड़ाने का फैसला किया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश से एक भी उम्मीदवार का नाम न घोषित होने पर ये सस्पेंस बना हुआ है कि राहुल अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

कांग्रेस ने गिनाए 2024 के लिए वादे
कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि 'हम सत्ता में आने के बाद केंद्र में 30 लाख नौकरियां देंगे। इसके अलावा अप्रेंटिसशिप की गारंटी पर एक्ट बनाया जाएगा।' वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पेपर लीक को लेकर सजग है और इसके रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर कई बड़े फैसले लिए जाएंगे।

कांग्रेस 39 उम्मीदवारों की सूची
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.