Tricity Today | COVID-19 Cases increases in country
देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले सबसे अधिक बढ़े हैं
महाराष्ट्र में 19,122 मामलों की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद राज्य में आंकड़ा बढ़कर 2,11,416 हो गया
इस दौरान महाराष्ट्र और केरल में निजात पाने वालों की संख्या क्रमश: 11,314 और 2,251 रही
सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में 46,951 नये मामले सामने आये
देश में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी एक बार फिर बढ़ रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले सबसे अधिक बढ़े हैं। दूसरी ओर केरल में इन मामलों में कमी आयी है। इसी अवधि के दौरान महाराष्ट्र में सर्वाधिक 19,122 सक्रिय मामलों की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2,11,416 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 389 घटकर 24,928 रह गए हैं। इस दौरान महाराष्ट्र और केरल में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या क्रमश: 11,314 और 2,251 रही है।
हम आपको आपके राज्य की स्थिति के बारे में भी बता रहे हैं। जिससे आप आने वाले दिनों का अंदाजा लगा सकते हैं। एक बात और गौर करने काबिल है कि इस साल संक्रमण के बढ़ने का ट्रेंड पिछले साल से ज्यादा खतरनाक है। इस वायरस से सबसे अधिक स्वस्थ होने वालों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र पहले और केरल दूसरे स्थान पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के 46,951 नये मामले सामने आये हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या 1,16,46,000 से अधिक हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 21,180 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर अब तक 1,11,51,468 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 25,559 से बढ़कर 3,34,646 हो गये हैं। इसी अवधि में 212 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,59,967 हो गयी है।
देश के राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या