इस साल देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें आज, हाई एलर्ट

खतरा : इस साल देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें आज, हाई एलर्ट

इस साल देश में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें आज, हाई एलर्ट

Tricity Today | Symbolic Photo

  • -2021 में पहली बार एक दिन में संक्रमण की वजह से 300 से ज्यादा लोगों की मौत
  • -पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62,714 नए मामले मिले
  • -इससे पहले 25 दिसंबर, 2020 को एक दिन में 336 लोगों की मौत हुई थी
  • -फिलहाल मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत
देश एक बार फिर कोरोना महामारी की चपेट में है। रविवार को संक्रमण स जुड़े आंकड़ें इसी तरह इशारा कर रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62,714 नए मामले मिले हैं। यह इस साल (2021) एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। नए मरीजों की संख्या के साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,19,71,624 हो गए हैं। जबकि 2021 में पहली बार एक दिन में संक्रमण की वजह से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 

पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 62,714 नए मामले मिले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के मामलों में लगातार 18वें दिन बढोत्तरी हुई है। इस समय देश में 4,86,310 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह संख्या कुल मामलों का 4.06 प्रतिशत है। जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 94.58 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 62,714 नए मामले मिले हैं। यह 16 अक्टूबर, 2020 के बाद से सर्वाधिक हैं। जबकि 312 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,61,552 हो गई है। पिछले करीब तीन महीने में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है।

पिछले साल हुई थी एक दिन में इतनी मौतें
इससे पहले 25 दिसंबर, 2020 को एक दिन में 336 लोगों की मौत हुई थी। 16 अक्टूबर को 24 घंटे में संक्रमण के 63,371 नए मामले सामने आए थे। आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से अब तक 1,13,23,762 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है।  भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख से ज्यादा हो गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। 

एक करोड़ से ज्यादा वैश्विक मरीज 
वैश्विक महामारी से संक्रमण के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ की संख्या पार कर गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 27 मार्च तक 24,09,50,842 नमूनों की जांच की जा चुकी है। शनिवार को 11,81,289 नमूनों की जांच की गई। जिन 312 लोगों की बीते 24 घंटों में मौत हुई है, उनमें से 166 की महाराष्ट्र, 45 की पंजाब, 14 की केरल, 13 की छत्तीसगढ़ और 10 लोगों की मौत दिल्ली में हुई। देश में अब तक 161552 लोग कोरोना वायरस से जान गंवा चुके हैं। 

ये है राज्यवार स्थिति
इसमें से अभी तक सबसे अधिक 54,073 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 12,659 की तमिलनाडु, 12,492 की कर्नाटक, 10,997 की दिल्ली, 10,322 की पश्चिम बंगाल, 8,783 की उत्तर प्रदेश और 7,203 की आंध्र प्रदेश और 6,621 लोगों की मौत पंजाब में हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की वजह से जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 फीसदी से ज्यादा लोगों को दूसरी बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने कहा, “हमारे आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।”

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.