Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
भारतीय रेलवे अगले साल तक लंबी दूरी की प्रीमियम राजधानी ट्रेनों को बंद कर इनके स्थान पर तेजस श्रेणी की ट्रेन चलाने की योजना पर आगे बढ़ रहा है। इन ट्रेनों में अत्याधुनिक सुविधाएं के साथ यात्रियों को खास अनुभव मिलेगा। पहली ट्रेन 15 फरवरी को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से अगरतला के लिए चलाई जाएगी। रेलवे ने यात्रियों को लुभाने के लिए इसे “न्यू एरा ऑफ ट्रेन ट्रैवेल एक्सपीरियंस” का स्लोगन दिया है। दरअसल रेल मंत्रालय इस प्रोजेक्ट पर लंबे अरसे से काम कर रहा था। अब इस पर सहमति बन गई है। इसके मुताबिक 2022 तक ज्यादातर लंबे रूट की प्रीमियम राजधानी ट्रेनों को बंद कर अत्याधुनिक कोच वाली तेजस ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें फर्स्ट एसी, 2nd और थर्ड एसी कोच रहेंगे।