अब कार से कर सकेंगे जूम कॉल बिना फ़ोन उठाये 

काम की खबर : अब कार से कर सकेंगे जूम कॉल बिना फ़ोन उठाये 

अब कार से कर सकेंगे जूम कॉल बिना फ़ोन उठाये 

Google Image | Symbolic Image

Noida Desk : अगर आपको रेगुलर बेसिस पर अपने ऑफिस या बिजनेस की महत्वपूर्ण मीटिंग को Zoom (जूम) या WebEx (वेबएक्स) पर करनी होती है, तो यह ऐप आपके लिए बहुत काम का साबित होने वाला है। जी हा, Google (गूगल) ने उन लोगों के लिए इसका समाधान ढूंढ लिया है, जो गाड़ी चलाते समय ऐसा नहीं कर पाते हैं। गूगल ने एंड्रॉइड ऑटो के लिए अपने लेटेस्ट अपडेट में, दोनों ऐप के लिए ऑडियो कॉलिंग सुविधा पेश की है। इसके जरिए यूजर्स फोन उठाए बिना जूम या वेबएक्स पर मीटिंग में शामिल हो सकेंगे।

Android Auto से कर सकेंगे जूम कॉल
Google ने पुष्टि की है कि WebEx by Cisco और Zoom जैसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप अब Android Auto पर उपलब्ध हैं। हालांकि, यह केवल ऑडियो तक ही सीमित है, लेकिन यूजर्स के लिए ड्राइविंग करते समय मीटिंग लेने के लिए यह पर्याप्त है। साथ ही, कंपनी ने सहज मीटिंग अनुभव के लिए कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ म्यूट/अनम्यूट फ़ंक्शन को जोड़ा है। अब यूजर्स कार के डिस्प्ले से निर्धारित मीटिंग और कॉन्फ़्रेंस कॉल बिना रुकावट शामिल हो सकेंगे।

Android Auto में मिलेंगे मनोरंजन के लिए ऐप्स
गूगल ने सिलेक्टिव कार कंपनियों के लिए एंड्रॉयड ऑटो में प्राइम वीडियो की सुविधा दी है, जिसको आप रेनॉल्ट, पोलस्टार और वोल्वो की कारों में गूगल प्ले स्टोर के जरिए यूज कर सकेंगे। इसके साथ ही गूगल ने एंड्रॉयड ऑटो के लिए विवाल्डी वेब ब्राउजर का सपोर्ट पेश किया है। इसके अलावा एंड्रॉयड ऑटो में द विदल चैनल ऐप भी मिलेगा।

एंड्रॉइड ऑटो अब डिजिटल चाबी को सपोर्ट करता है
स्मार्टफोन यूजर्स जिनके पास Google Pixel या Samsung Galaxy S23 सीरीज के मोबाइल फोन हैं, वे अब इसे अपनी कारों को लॉक करने, अनलॉक करने और यहां तक कि स्टार्ट करने के लिए डिजिटल कार चाबी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर शुरुआत में सिर्फ हुंडई और किआ के चुनिंदा वाहनों को सपोर्ट करती थी। यह फीचर अब संयुक्त राज्य अमेरिका, दक्षिण कोरिया और सिर्फ कुछ यूरोपीय देशों में ही उपलब्ध होगी। भविष्य में इस सुविधा को और ज्यादा देशों में लागू किए जाने की संभावना है।

एंड्रॉयड ऑटो कैसे डाउनलोड या अपडेट करें
एंड्रॉयड ऑटो 10.5 का लेटेस्ट वर्जन अब बीटा में उपलब्ध है। इन आसान स्टेप के जरिए आप एंड्रॉयड ऑटो 10.5 बीटा डाउनलोड कर सकते हैं- सबसे पहले बीटा रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं, ज्वाइन पर क्लिक करें और फिर शामिल हों। इसके बाद स्मार्टफोन पर प्ले स्टोर एप खोलें, प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और फिर मैनेज एप्लीकेशन और डिवाइस पर क्लिक करें। मैनेज टैब में, एंड्रॉयड ऑटो ऐप ढूंढें और लेटेस्ट उपलब्ध बीटा वर्जन में अपडेट करें। चूंकि एंड्रॉयड ऑटो 10.5 इस समय बीटा वर्जन में उपलब्ध है, इसलिए इसमें बग और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, उम्मीद है कि गूगल अगले कुछ हफ्तों में फाइनल वर्जन पेश कर देगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.