Google Image | ताजमहल
देश में कोरोना वायरस महामारी का असर लगातार कम हो रहा है। अब धीरे-धीरे सभी राज्यों में लॉकडाउन से राहत मिलने लगी है। जनजीवन सामान्य हो रहा है। केंद्र सरकार के कार्यालय और औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। इसको देखते हुए भारत सरकार ने 16 जून से सभी ऐतिहासिक और स्मारक स्थलों को दर्शकों के लिए खोलने की अनुमति दे दी है। मतलब अब दर्शक 16 जून से ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। मॉनुमेंट्स के डायरेक्टर एनके पाठक ने देश के सभी राज्यों के संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी किया है।