सुंदरता में दिग्गज अभिनेत्रियों को पछाड़ा, लेकिन बेहद तेज दिमाग

मिलिए देश की सबसे 9 सबसे खूबसूरत आईपीएस-आईएएस अफसरों से : सुंदरता में दिग्गज अभिनेत्रियों को पछाड़ा, लेकिन बेहद तेज दिमाग

सुंदरता में दिग्गज अभिनेत्रियों को पछाड़ा, लेकिन बेहद तेज दिमाग

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida Desk : आईपीएस और आईएएस की नौकरी बहुत मेहनत में मिलती है। कहा जाता है कि कि आईपीएस और आईएएस अफसर ही देश को चलाते हैं। यह नौकरी महिलाओं के लिए और भी ज्यादा कठिन होती है। आज हम आपको उन 10 आईपीएस और आईएएस महिला अधिकारियों से मिलवाते हैं। जो बेहद खूबसूरत है और भारत की काफी अभिनेत्री को मात दे रही है। उसके बावजूद भी तेज दिमाग चलाने में इनसे कोई टक्कर में नहीं है।
Model Aishwarya Sheoran clear upse lot of praise on social media | UPSC  क्लियर करके लोगों के दिलों पर छाईं टॉप मॉडल Aishwarya Sheoran, देखें PHOTOS  | Hindi News,ऐश्वर्या श्योरान
राजस्थान के चूरू जिले की निवासी ऐश्वर्या श्योरन ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफलता प्राप्त की थी। आईएएस बनने के लिए उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर को खत्म कर दिया था। ऐश्वर्या 2014 में क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट ​रही ​हैं।
Who is IAS Smita Sabharwal। स्मिता सभरवाल आईएएस कब बनी थीं। Know about IAS  Smita Sabharwal | ias smita sabharwal inspirational journey | HerZindagiस्मिता सभरवाल
स्मिता का जन्म 1977 में हुआ था। वह दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं। वह 2001 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने सेंट फ्रांसिस डिग्री कॉलेज, हैदराबाद से वाणिज्य स्नातक की डिग्री पूरी की है। स्मिता को “आधिकारिक लोगों” के रूप में जाना जाता है, जो इस उपाधि को प्राप्त करने के लिए एक महिला होने के लिए गर्व की बात है। वह मुख्यमंत्री के कार्यालय में नियुक्त होने वाली पहली आधिकारिक आईएएस महिला भी बनीं। उनके पति डॉ.अकुन सभरवाल भी एक आईपीएस अधिकारी हैं।​​
दूसरी बार शादी करने जा रही हैं IAS टीना डाबी, सोशल मीडिया पर शेयर की सगाई  की तस्वीर | IAS Tina Dabi engaged with IAS Pradeep both to get married  shares pic
टीना डॉबी
वर्ष 2016 में सिविल सेवा रिजल्ट में टीना डाबी टॉपर रहीं। टीना ने महज 22 साल की उम्र में ही आईएएस एग्जाम में टॉप किया था। आईएएस एग्जाम टॉप करने पर वह देशभर की लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनी। वह बचपन से ही एक मेधावी छात्रा रही हैं। उन्होंने अपने टॉपर बैचमेट अतहर आमिर से शादी कर ली थी लेकिन वह बाद में अलग हो गए।
रेपिस्टों के लिए काल समान हैं ये IPS अफसर, सुपरस्टार एक्टर संग फोटो पर खूब  हुआ था बवाल | Jansattaमेरिन जोसेफ 
यह अफसर दूसरों की तरह सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक की नौकरी नहीं करना चाहती थी। वह छठी क्लास में थी, तब से आईपीएस अधिकारी बनना चाहती ती। उस लड़की का नाम मेरीन जोसेफ है। मेरीन आज देश की तेज तर्रार महिला आईपीएएस में शुमार हैं। मरीन जोसफ का नाम सबसे पहले उस वक्त भी चर्चा में आया था, जब वह 25 साल की उम्र में सबसे युवा (केरल कैडर) आईपीएस अफसर बनी थीं। उस वक्त उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। उनकी सुंदरता को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कमेंट आए थे, जिसपर जोसफ ने कड़ी आपत्ति जताई थी। उन्होंने अपने पोस्ट में भी लिखा था कि महिलाओं को उनकी सुदंरता से नहीं, बल्कि काबिलियत के आधार पर आंका जाना चाहिए।
UPSC टॉपर्स की कहानिया सुन कर बड़ी हुई स्तुति चरण, आज UPSC मे 3rd रैंक  हासिल करखुद बनी IAS : देखे Photos - Aapano Jaipur
स्तुति चरण
इंडिया की जिस सबसे खूबसूरत महिला आईपीएस ऑफिसर का नाम आता है, वो हैं जोधपुर की स्तुति चरण। आपको जानकारी के लिए बता दें कि स्तुति चरण ने वर्ष 2012 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। जिसके बाद वह उस साल में देश की बड़ी सेंसेशन बन गई। स्तुति जितनी दिमाग से तेज हैं, उतनी उनकी खुबसुरत भी हैं।
IPS Officer Navjot Simi Success Story, Journey from Dentist to UPSC Topper  | Navjot Simi Success Story: काम के अलावा लुक्स के लिए भी होती है चर्चा,  डॉक्टरी छोड़ बनीं IPS |नवजोत सिमी
आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी पंजाब की रहने वाली है और उनका जन्म पंजाब के गुरदासपुर में 21 दिसम्बर 1987 को जन्म हुआ था। की शुरुआती शिक्षा पंजाब के पाखोवाल के पंजाब मॉडल पब्लिक स्कूल से हुई। आईपीएस अधिकारी बनने से पहले नवजोत सिमी डॉक्टर बनीं। जुलाई 2010 में सिमी ने लुधियाना के बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज, अस्पताल और अनुसंधान संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री प्राप्त की और डॉक्टर बन गईं।  नवजोत सिमी का बचपन से ही आईपीएस अधिकारी बनने का सपना था और डॉक्टर बनने के बाद भी वह अपने सपने को भूल नहीं पाईं। यूपीएससी की परीक्षा के लिए सिमी ने दिल्ली आकर तैयारी शुरू कर दी और 2016 में पहली बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की, लेकिन इंटरव्यू से आगे नहीं बढ़ पाईं।
Riju Bafna (@rijubafna) / X
रिजू बाफना
छत्तीसगढ़ में जन्मीं रिजू ने 2011 में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर ऑफ इकोनॉमिक्स पूरा किया और किरोड़ी कॉलेज से स्नातक किया। उन्होंने 2013 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और 77 वें स्थान पर रही और 2014 में आईएएस अधिकारी बनी। आईएएस अधिकारी बनने से पहले, उन्होंने कैम्ब्रिज इकोनॉमिक पॉलिसी एसोसिएट्स के साथ काम किया। रिजू छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखते हैं। पिछले साल उन्होंने अपने बैचमेट अवि प्रसाद से शादी की, जो एक आईएएस अधिकारी भी हैं।
Dr. Meeran Chadha Borwankar: IPS, Lawyer | India | Official Site
मीरा बोरवणकर
मीरा 1981 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। वह पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता बीएसएफ में थे। आपने अपना जालंधर स्नातक फॉर्म पूरा कर लिया है। वह पंजाब के फाजिका के महाराष्ट्र कैडर में पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं। इसे “लेडी सुपरकॉप” के नाम से भी जाना जाता है। दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने की वज़ह से ये लाइम लाइट में आई थी। उन्होंने जलगांव में 1994 के एक सेक्स स्कैंडल को भी उज़ागर किया था। बॉलीवुड फिल्म “मर्दानी” भी उनके पेशेवर जीवन पर आधारित है।
Tathastu शुरू करने वाली Dr. Tanu Jain कौन हैं?तनु जैन
तनु जैन ने साल 2014 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी और 2015 में उन्हें सशस्त्र सेना मुख्यालय सेवाएं आवंटित की गई थीं। डॉ तनु ने बीडीएस की पढ़ाई की है। उनका जन्म देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.