Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ग्रेटर नोएडा में स्टेट आफ द आर्ट ट्रेनिंग सेंटर खोलेगा। इसके लिए विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को आईजीएल के अधिकारियों को आवंटन पत्र सौंपा है। आईजीएल 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसके अलावा आईजीएल ग्रेटर नोएडा में 10 नये सीएनजी स्टेशन स्थापित करेगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेद्र भूषण ने बताया आईजीएल को ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए गुरुवार को ग्रेनो वेस्ट के नॉलेज पार्क-5 में 2.29 एकड़ जमीन का आवंटन पत्र सौंपा है। आईजीएल को भौतिक कब्जा भी दे दिया गया है। आईजीएल को यह प्लॉट स्टेट आफ द आर्ट ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए दिया गया है। आईजीएल अगले दो साल में 100 करोड रुपये खर्च करेगी।
सीईओ ने बताया कि इस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेक्निकल स्टाफ को गैस के क्षेत्र में हो रहे नवीन प्रयोगों एवं तकनीक के लिए निपुण किया जाएगा। उन्होने बताया कि आईजीएल ने ग्रेटर नोएडा शहर में दस नये सीएनजी स्टेशन बनाने के लिए भूखंड मांगे हैं। जल्दी आवंटन कर दिया जाएगा।