CBSE 10th Result: ग्रेटर नोएडा में 100 फीसदी बच्चे पास, किस स्कूल का रिजल्ट कितना रहा, कौन हैं टॉपर

CBSE 10th Result: ग्रेटर नोएडा में 100 फीसदी बच्चे पास, किस स्कूल का रिजल्ट कितना रहा, कौन हैं टॉपर

CBSE 10th Result: ग्रेटर नोएडा में 100 फीसदी बच्चे पास, किस स्कूल का रिजल्ट कितना रहा, कौन हैं टॉपर

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा में 100 फीसदी बच्चे पास

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं का परीक्षा परिणाम बुधवार की दोपहर घोषित कर दिया है। ग्रेटर नोएडा के स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। रिजल्ट को देखकर शिक्षक, छात्र और अभिभावक खुशी से झूम उठे। सब ने एक दूसरे को बधाई दी। और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की है। हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग के चलते लोग इकट्ठा नहीं हो पा रहे हैं।

ग्रेटर नोएडा के जेपी पब्लिक स्कूल के छात्रों का दसवीं का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा है। स्कूल की प्रिंसिपल मीता भंडुला ने बताया कि रिया सचदेवा ने 98.6 फीसदी अंक के साथ स्कूल टॉप किया है। जबकि, तनुश्री ने 97.5 फीसदी के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर विश्वेंद्र सिंह 97% हैं। विश्वेंद्र एक राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं।

फादर एग्नेल स्कूल में 18 छात्राओं ने 90 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इस स्कूल के 105 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें सभी अच्छे अंक से पास हुए हैं। केडी इंटरनेशनल स्कूल के 33 बच्चों ने परीक्षा दी थी। स्कूल के चेयरमैन धमेंद्र भाटी ने बताया कि पहली बार रिजल्ट सबसे अच्छा है। पहले स्थान पर तनु नागर हैं। उन्हें 83 फीसदी नम्बर मिले हैं। दूसरे स्थान पर राखी नागर और तीसरे स्थान पर श्वेता नागर हैं।

डायमंड ड्रील पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कूल प्रिंसिपल वंदना शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत है। ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट के एस्टर पब्लिक स्कूल का परिणाम अव्वल रहा है। इसमें आयुषी वार्ष्णेय 98.2, शांतनु पांडेय 97 और वंशिका विवेक मालिक 96 अंक हासिल किए हैं। स्कूल समूह के अध्यक्ष वीके शर्मा ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

एचएल इंटरनेशनल स्कूल में हाईस्कूल के सभी बच्चे पास हुए हैं। इसमें 14 बच्चों के 90 फीसदी से ज्यादा, 22 बच्चों के 80-90 प्रतिशत के बीच रहे हैं। छात्र सोनी कुमार ने 96.8 अंक हासिल किए हैं। प्रज्ञान स्कूल के छात्रों का रिजल्ट अच्छा है। इसमें तनिष जैन ने 98.6 परसेंट, तनिषा सिंह ने 96.6 परसेंट और अरिहंत गुप्ता ने 96.6 परसेंट अंक हासिल किए हैं। एसेंट इंटरनेशनल स्कूल में 131 बच्चे ने परीक्षा थी। सभी पास हुए है। रंजीत ने 97 प्रतिशत, खुशी ने 95.4 फीसदी और हिमांशु यादव ने 95.2 अंक हासिल किए हैं।
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के 61 छात्र दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी छात्र छात्राएं पास हो गए हैं।

जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं में पहले स्थान पर निपुण अरोड़ा 95.8, दूसरे स्थान पर युवराज जैन ने 95.4 और तीसरे स्थान पर इंशिका गर्ग ने 95 हासिल किए हैं। इसमें 11 बच्चों के 90 से ऊपर और 18 बच्चों के 80 से ऊपर अंक हासिल किए हैं। जेपी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या साधना मलिक ने बताया कि इस बार 124 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। सारे के सारे छात्र उत्तीर्ण हो गए हैं। समसारा स्कूल के कक्षा दसवीं में 39 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 100 प्रतिशत परिणाम रहा। श्वेतांक शांडिल्य ने स्कूल में सबसे ज्यादा 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर ख़ुशी चौधरी 96.2 प्रतिशत नम्बर के साथ रही है। 

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 315 बच्चे दसवी में शामिल हुए थे। जिसमें 70 बच्चों ने 90 फीसदी से ऊपर अंक हासिल किए हैं, जबकि 273 फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। स्कूल की प्रिंसिपल सुधा सिंह ने बताया कि पहले स्थान पर चैतन्य टंडन ने 97.6 प्रतिशत, श्रेया ने 97.6 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर अनुष्का सिंह 97.6 फीसदी के साथ रही हैं।

कौशल्या वर्ल्ड स्कूल के छात्र अर्शील यूसुफ ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है। छात्रा दिग्जया और सलोनी शर्मा ने 95.8 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा और कृतिका सिंह ने 94.8 अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया है। ऑक्सफोर्ड ग्रीन स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के चेयरमैन राकेश कुमार ने कहा, स्कूल के 7 बच्चों ने 93 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। जिनमें घनश्याम 96.8 प्रतिशत, पीयूष रंजन 96.2, मानसी शर्मा 96, तमन्ना भाटी  95.8, सुमित भाटी 94.8, माधव 94.2, हिमांशु 93 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 

एमसी गोपी चंद इंटर कॉलेज खेड़ी के छात्रों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल के 133 बच्चों में से 125 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। श्रुति ने 91.6 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ध्रुव शर्मा ने 87, आर्यन ने 84, महक ने 83.2 और धनंजय ने 82.8 प्रतशित अंक हासिल किए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.