Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण के 100 नए मामले सामने आये है, अब जिले में टोटल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23,938 हो गई हैं। वहीं इस संक्रमण की वजह से अब तक 85 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने जानकारी देते हुए कहा कि "जनपद में पिछले 24 घंटे में 138 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। अब जिले के विभिन्न अस्पतालों में 899 मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक जिले में 22,954 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
देश में इस महीने दूसरी बार शुक्रवार को कोविड-19 के 30,000 से कम नए मामले आए है। नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 97.96 लाख हो गई है। जबकि अब तक 92.90 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। वही दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर करीब दो हफ्ते से अपनी मांगों को लेकर डेरा डाले हजारों किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर वहां की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए तैनात दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
अमेरिका में कोविड-19 से दैनिक मौत का आंकड़ा 3,000 के पार
अमेरिका में शुक्रवार को कोविड-19 से रिकॉर्ड 3,124 लोगों की मौत हुई। मौत का यह आंकड़ा अमेरिका के इतिहास में एक दिन में डी डे या 9/11 हमले में मरने वालों की संख्या से पार चला गया है।
तेलंगाना में कोविड-19 के 612 नए मामले, तीन लोगों की मौत
तेलंगाना में कोविड-19 के 612 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.76 लाख हो गई। वहीं तीन और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,485 हो गई। राज्य सरकार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।