ग्रेटर नोएडा BREAKING: रेव पार्टी कर रहे 11 विदेशी युवक और युवतियां गिरफ्तार, भारी मात्रा में बीयर और शराब पकड़ी गई

ग्रेटर नोएडा BREAKING: रेव पार्टी कर रहे 11 विदेशी युवक और युवतियां गिरफ्तार, भारी मात्रा में बीयर और शराब पकड़ी गई

ग्रेटर नोएडा BREAKING: रेव पार्टी कर रहे 11 विदेशी युवक और युवतियां गिरफ्तार, भारी मात्रा में बीयर और शराब पकड़ी गई

Noida Police | रेव पार्टी कर रहे 11 विदेशी युवक और युवतियां गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में शनिवार की रात रेव पार्टी कर रहे हैं। 11 विदेशी युवक-युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि बड़ी संख्या में युवक और युवती फरार भी हुए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब, बीयर और लग्जरी कारें बरामद की गई हैं। ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके अदालत के सामने पेश किया है।

गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि शनिवार की रात सूरजपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि 130 मीटर एक्सप्रेस-वे पर पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे हाउसिंग सोसायटी के ठीक सामने यूपीएसआईडीसी का एक प्लॉट है। वहां रेव पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में विदेशी युवक और युवतियां पार्टी में शामिल होने के लिए आए हैं। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस की टीम ने छापा मारा। 

डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि वहां 11 विदेशी नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें सात युवक और चार युवतियां शामिल हैं। इनके कब्जे से 7 लग्जरी कार मिली हैं। भारी मात्रा में बीयर और शराब बरामद की गई है। पुलिस ने सभी 11 विदेशी युवक और युवतियों को गिरफ्तार करके जिला न्यायालय में पेश किया है।

डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और एक्साइज एक्ट की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इन लोगों पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने, कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को बढ़ावा देने और जानलेवा संक्रमण के चलते दूसरे लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप है। अवैध रूप से शराब की तस्करी करने के आरोप में भी इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इन सभी विदेशी नागरिकों की पहचान कर ली गई है। इनके पासपोर्ट और वीजा की जांच की जा रही है।

गहराई से छानबीन में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि इस पार्टी में शामिल होने आए बाकी विदेशी नागरिकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को यह भी शक है कि पार्टी में मादक पदार्थों का इस्तेमाल किया गया होगा। हो सकता है कि पुलिस की रेड पढ़ने के बाद मौके से फरार हुए लोगों के पास ड्रग जैसी चीजें रही हों। लिहाजा, पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है। दूसरी ओर इन विदेशी नागरिकों के दूतावासों से भी संपर्क किया जा रहा है। पुलिस इनके पासपोर्ट और वीजा जैसे दस्तावेजों की गहराई से जांच करेगी। दरअसल, पूर्व में ग्रेटर नोएडा में पकड़े गए विदेशी नागरिकों के पास वीजा और पासपोर्ट नहीं मिले हैं। यह लोग अवैध रूप से शहर में निवास करते रहते हैं। जिसकी वजह से कई बार कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं।

डीसीपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से टोनी इराहुई, स्टीवन ग्रीसी, एलिन ब्राइस, डिवाइन ओवलोग्वी, नफोर वेतरन, नीजमो कॉल, नोवर्ट मावा, नाल वोगा लाविया, इमैलिया गिलवर्ट, चियोनी मालामा, कबिलिका मुतीनता, को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी लोग नाइजीरिया के नागरिक हैं। पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है, कि ये लोग काफी दिनों से रेव पार्टी का आयोजन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने 288 बोतल विदेशी बीयर, चार बोतल विदेशी मदिरा, तथा 7 लग्जरी कारें बरामद किया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.