Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
गौतमबुद्ध नगर जिले में मंगलवार को कोविड-19 से एक और मरीज की मौत दर्ज की गई है। इसके साथ ही जिले में महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 70 तक पहुंच गया है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार सुबह तक आई कोविड-19 जांच रिपोर्ट के अनुसार जिले में 113 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि एक और मरीज की मौत के साथ जिले में अबतक संक्रमण से मरने वालों की तादाद 70 तक पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में कोविड-19 के 185 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। डॉ. दोहरे ने बताया कि जिले में इस समय 1,228 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 18,233 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक 19,531 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 4,32,949 नमूनों की जांच की गई है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 284 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 22,965 हो गई है। इस महामारी से 7,231 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक 4.69 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में इस दौरान इस महामारी के सक्रिय मामलों में 2062 की कमी आयी है। जिससे यह संख्या घटकर 39,795 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 7,060 हो गयी है। अब तक 3.96 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।