Big Breaking: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 12 नए कोरोना केस आए, 179 तक पहुंची संख्या, Full List

Big Breaking: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 12 नए कोरोना केस आए, 179 तक पहुंची संख्या, Full List

Big Breaking: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 12 नए कोरोना केस आए, 179 तक पहुंची संख्या, Full List

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

सोमवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोरोनावायरस के संक्रमण से 12 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं। अब गौतम बुद्ध नगर जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 179 तक पहुंच गई है। जिले में लगातार बढ़ रहे मामलों से लोगों में दहशत का माहौल है। दूसरी ओर सोमवार की दोपहर गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी की रहने वाली एक महिला की मौत कोरोनावायरस के कारण नोएडा के अस्पताल में हुई है। यह मौत गौतम बुद्ध नगर में नहीं गिनी नहीं जाएगी। जिला प्रशासन ने इसे गौतम बुद्ध नगर में पहली मौत मानने से इनकार कर दिया है।

गौतम बुद्ध नगर के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार को 82 रिपोर्ट मिली हैं। जिनमें से 12 लोगों की रिपोर्ट कोरोनावायरस से पॉजिटिव आई हैं। इस तरह अब गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण के कुल मामले 179 तक पहुंच गए हैं। इनमें से अब तक 102 लोगों को ठीक करके उनके घर भेज दिया गया है। 77 लोगों का भी इलाज किया जा रहा है। दूसरी ओर जिले के इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन सेंटरों में लोगों की संख्या अब घटकर केवल 254 रह गई है।

सोमवार को ये 12 लोग हुए कोरोना से बीमार

  • 22 वर्ष का युवक, एडवोकेट कॉलोनी, सेक्टर पाई-1, ग्रेटर नोएडा
  • 44 वर्ष का व्यक्ति, सालारपुर ग्राम, नोएडा 
  • 51 वर्ष का व्यक्ति, जलवायु विहार सेक्टर, पाई-3, ग्रेटर नोएडा
  • 24 वर्ष का युवक, सेक्टर-22, नोएडा
  • 42 वर्ष का युवक, सेक्टर-45, नोएडा 
  • 27 वर्ष का युवक, सीआईएसफ कैंप, सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा 
  • 26 वर्ष का युवक, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान हॉस्टल, ग्रेटर नोएडा 
  • 28 वर्ष की युवती, सेक्टर 30, नोएडा 
  • 19 वर्ष का युवक, निठारी गांव, सेक्टर-31 नोएडा 
  • 29 वर्ष की युवती, सेक्टर-30, नोएडा
  • 45 वर्ष की महिला, सेक्टर-30, नोएडा 
  • 26 वर्ष का युवक, सेक्टर-30, नोएडा

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.