नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 129 नये मामले सामने आये, अब तक 19,250 लोग बीमार हुए

नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 129 नये मामले सामने आये, अब तक 19,250 लोग बीमार हुए

नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 129 नये मामले सामने आये, अब तक 19,250 लोग बीमार हुए

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

गौतमबुद्ध नगर में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस संक्रमण के 129 नए मामले सामने आए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार सुबह तक गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 129 मरीज पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से जनपद में अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है। 

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 189 मरीज उपचार के दौरान ठीक हुए हैं वहीं विभिन्न अस्पतालों में 1,337 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 17,844 मरीज उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 19,250 मरीज अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

देश में रोगियों की संख्या उपचाराधीन मरीजों से 73.56 लाख अधिक

कोविड-19 से एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या के रोजाना नये मामलों से ज्यादा होने का रूख बना हुआ है और एक दिन में बीमारी से 49,082 मरीज ठीक हुए जिससे बीमारी से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 78.68 लाख हो गई है। यह संख्या उपचाराधीन मरीजों से 73 लाख 56 हजार 303 ज्यादा है। यह जानकारी रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। एक दिन में कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नये मामलों से अधिक होने का रूख रविवार को लगातार 37वें दिन भी जारी रहा। मंत्रालय ने कहा, ''इससे सक्रिय मामलों की संख्या कम करने में मदद मिली है जो वर्तमान में पांच लाख 12 हजार 665 कम हो गई है जो कुल मामलों का 6.03 फीसदी है।

भारत में पिछले 24 घंटे में रोजाना नये मामले 50 हजार से कम हो गए हैं और कोरोना वायरस संक्रमण के 45,674 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय ने कहा, ''15 अक्टूबर से रोजाना नए मामलों में कमी आने का रूख बना हुआ है। मंत्रालय ने कहा, ''ठीक हुए मामलों और सक्रिय मामलों के बीच का अंतर वर्तमान में 73,56,303 हो गया है। यह अंतर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। नये ठीक हुए मामलों में से 76 फीसदी दस राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में हैं। एक दिन में सबसे ज्यादा ठीक होने वाले मामले में महाराष्ट्र को पीछे छोड़कर केरल पहले स्थान पर आ गया है। केरल में पिछले 24 घंटे में 7120 व्यक्ति ठीक हुए हैं जबकि महाराष्ट्र में 6478 व्यक्ति ठीक हुए हैं।

सुबह आठ बजे उपलब्ध कराए गए आंकड़े के मुताबिक एक दिन में कोरोना वायरस के 45,674 नये मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 85,07,754 हो गई है। वहीं 559 और व्यक्तियों की मौत के साथ कोरोना वायरस से अभी तक एक लाख 26 हजार 121 लोगों की मौत हो चुकी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.