Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार को गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के 141 नए मामले सामने आये हैं। जिसके साथ ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में संक्रमितों की संख्या 10332 है।
गौतम बुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के 141 नए लोगों में कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है, जबकि आज जिले से 169 मरीज कोरोना से स्वस्थ होने के बाद ठीक हो गए है। उन्होंने बताया कि जिले में इस समय 1976 लोगों का इलाज जारी है। जबकि 8305 संक्रमितों का अब तक सफल इलाज हो चुका है। जनपद में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के आज 5208 नए मरीज और आ गए है। उत्तर प्रदेश में अब तक 3,17,195 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 62 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। उत्तर प्रदेश के अधिकारी ने बताया कि इस समय 67,287 लोंगो का इलाज जारी है। जबकि 2,45,417 संक्रमितों का अब तक सफल इलाज हो चुका है।