नोएडा : प्रदूषण फैलाने पर डीपीएस स्कूल और एशियन सोसायटी ऑफ फ़िल्म समेत 15 संस्थाओं को नोटिस, बिना अनुमति चल रहा था निर्माण

नोएडा : प्रदूषण फैलाने पर डीपीएस स्कूल और एशियन सोसायटी ऑफ फ़िल्म समेत 15 संस्थाओं को नोटिस, बिना अनुमति चल रहा था निर्माण

नोएडा : प्रदूषण फैलाने पर डीपीएस स्कूल और एशियन सोसायटी ऑफ फ़िल्म समेत 15 संस्थाओं को नोटिस, बिना अनुमति चल रहा था निर्माण

Tricity Today | Suhas LY IAS

गौतम बुद्ध नगर में वायु प्रदूषण से बुरा हाल है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। पॉल्यूशन पर काबू करने और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) एनजीटी के नियमों का अनुपालन करने के लिए विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न स्तर पर कार्यवाही की है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई के आदेश पर रविवार को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोएडा के क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण कुमार ने 13 संस्थाओं को बिना अनुमति के निर्माण कार्य करने पर नोटिस जारी किए हैं। इनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसाइटी और एशियन सोसायटी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन भी शामिल हैं।

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि  बिना अनुमति निर्माण कार्य करने पर 15 फर्मों को रविवर को नोटिस जारी किया गया है। इनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसायटी नोएडा के सेक्टर-122 में निर्माण करवा रही है। एशियन सोसायटी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन नोएडा के सेक्टर-125 में निर्माण करवा रही है। इनके अलावा 13 और संस्थाएं हैं, जिन्हें नोटिस भेजे गए हैं। इन सभी को निर्धारित समय में जवाब दाखिल करना होगा। अगर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो दंडात्मक कार्रवाई की गई है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इन संस्थानों को नोटिस भेजे हैं

मैसर्स कुऐनफोटेक बेन्नटी, ए-8 सेक्टर-68 नोएड
 
मैसर्स कुलीमैन एंड कंपनी, एफसी-6 सेक्टर-16ए नोएडा

मैसर्स एसकेएस एजुकेशन, सेक्टर-137 नोएडा

मैसर्स एआर एयरवेज, एफसी -21, 22, सेक्टर-16ए नोएडा

मैसर्स रीतानंद बालबेड प्लॉट नंबर-4, सेक्टर-125 नोएडा

मैसर्स मंगला एग्रो फूड एलएलपी, प्लॉट नंबर I-5, सेक्टर 128 नोएडा 

मैसर्स एसएएस सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नंबर 1/बी, सेक्टर-142 नोएडा

मैसर्स लॉजिक इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नंबर-150 सेक्टर एससी-01/बी नोएडा

मैसर्स लॉजिक बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नंबर-150, सेक्टर-एससी-01/ए नोएडा

मैसर्स स्ट्रंग बीजप्रोप बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नंबर एससी-02/ए-7, सेक्टर-150 नोएडा 

मैसर्स समृद्धि बिल्डमार्ट प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नंबर एससी-02/ई, सेक्टर-150 नोएडा

मैसर्स पीकेएस बिल्डमार्ट (पीकेएस टाउन सेंट्रल), प्लॉट नंबर सी-4, सेक्टर 16-बी ग्रेटर नोएडा 

मैसर्स श्रीराधा स्काई पार्क, प्लॉट नंबर जीएच-05 सेक्टर-16बी, ग्रेटर नोएडा

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.