पंचशील ग्रीन्स सोसायटी में कॉमन एरिया की बिजली काटने पर भड़के लोग, 1500 परिवार परेशान, फ्लैटों से बाहर निकलकर विरोध जताया

पंचशील ग्रीन्स सोसायटी में कॉमन एरिया की बिजली काटने पर भड़के लोग, 1500 परिवार परेशान, फ्लैटों से बाहर निकलकर विरोध जताया

पंचशील ग्रीन्स सोसायटी में कॉमन एरिया की बिजली काटने पर भड़के लोग, 1500 परिवार परेशान, फ्लैटों से बाहर निकलकर विरोध जताया

Tricity Today | विरोध जताते सोसाइटी निवासी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रींस वन हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों और बिल्डर के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। सोमवार की देर शाम बिल्डर ने कॉमन एरिया की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। पार्क और बेसमेंट आदि सारी जगह अंधेरा छा गया। इससे गुस्साए निवासियों ने गेट पर आकर हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बिल्डर से बातचीत कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करने की बात कही है।

पंचशील ग्रींस वन सोसाइटी में 1500 से अधिक परिवार रह रहे हैं। यहां मेंटेनेंस शुल्क जमा करने को लेकर विवाद चल रहा है। काफी लोगों ने मेंटेनेंस शुल्क जमा नहीं किया है। उनका आरोप है कि बिल्डर ने पिछली बार शुल्क लेने के बाद अच्छी सुविधाएं नहीं दी। अब निवासी बिल्डर और एजेंसी के साथ त्रिपक्षीय करार करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन बिल्डर तैयार नहीं है। इसके बाद कुछ निवासी मेंटेनेंस शुल्क नहीं दे रहे है। शुल्क नहीं मिलने पर बिल्डर ने मेंटेनेंस करने से इंकार कर दिया है। हाउसकीपिंग और सुरक्षाकर्मियों को पहले ही हटाया जा चुका है।

अब सोमवार की देर शाम बिल्डर ने कॉमन एरिया की बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी। निवासियों का कहना है कि पार्क, बेसमेंट और अन्य जगह पर बिल्कुल अंधेरा छाया हुआ है। केवल फ्लैटों में बिजली है। अंधेरे के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। परेशान होकर काफी निवासी मुख्य गेट पर आ गए और बिल्डर के खिलाफ हंगामा किया। मौके पर पहुंची बिसरख पुलिस ने लोगों को शांत कराया और बिल्डर से बातचीत कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया। देर शाम करीब 9:30 बजे तक पुलिस बिल्डर और सोसाइटी के बीच में समझौता कराने का प्रयास कर रही थी। बिसरख पुलिस का कहना है कि ऐसे समय पर बिजली काटे जाने का कोई औचित्य नहीं है। दोनों पक्षों में जल्दी समझौता करा दिया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.