Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा और ग्रेटर नोएडा (जनपद गौतमबुद्ध नगर) में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 160 नए मामले सामने आए हैं। अब जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 19,962 पर पहुंच गई है। दूसरी ओर कोरोना वायरस संक्रमण से जनपद में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है।
गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के 160 नए मरीज सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन में 188 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली है। जबकि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 1,171 मरीजों का उपचार चल रहा है। दोहरे ने बताया कि अब तक जनपद में 18,719 मरीज ठीक हो चुके हैं।
भारत में कोविड-19 के कुल मामले 87.28 लाख हुए
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 44,879 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 87.28 लाख हो गए। वहीं 81,15,580 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.97 प्रतिशत हो गई।
ऑस्ट्रेलिया में सितंबर 2021 तक टीका आने की उम्मीद
ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने शुक्रवार को कहा कि क्वींसलैंड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया जा रहा कोविड-19 का संभावित टीका 2021 की तीसरी तिमाही तक ऑस्ट्रेलिया के लोगों के लिए उपलब्ध हो सकता है। हालांकि, अभी वैक्सीन पर परीक्षण चल रहे हैं। वैक्सीन को मरीजों तक लाने में लम्बी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी।
हार से व्याकुल ट्रंप की कोरोना से लड़ने में दिलचस्पी नहीं
चुनाव में हार से व्याकुल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग से खुद को ऐसे समय अलग कर लिया है, जब पूरे अमेरिका में यह महामारी बहुत ही तेजी से पैर फैला रही है। दरअसल, हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुआ है। जिसमें जोई बिडेन को जीत मिली है। ट्रम्प ने हारने के बाद से कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई से खुद को अलग कर लिया है।
महाराष्ट्र: ठाणे में संक्रमण के 535 नए मामले, 12 की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 535 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,18,000 हो गए। अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 44 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,701 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दूसरी तरफ अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 4,507 हो गए।
तेलंगाना : चिरंजीवी संक्रमित नहीं पाए गए
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 997 नए मामले सामने आए और महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई। झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मृतक संख्या बढ़कर 917 हो गयी जबकि संक्रमण के 269 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,05,493 हो गयी।
ब्रिटेन में एक दिन में रिकॉर्ड 33,470 नए मामले
ब्रिटेन में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन के भीतर रिकॉर्ड 33,470 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या करीब 13 लाख तक पहुंच गई है। देश में इस संक्रमण से अब तक 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।