शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 17 अफगानी छात्र विशेष विमान से भेजे गए

शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 17 अफगानी छात्र विशेष विमान से भेजे गए

शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 17 अफगानी छात्र विशेष विमान से भेजे गए

Tricity Today | शारदा यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले 17 अफगानी छात्र विशेष विमान से भेजे गए

कोरोना संक्रमण में फंसे अपने देश के बच्चों को निकालने के लिए अफगानिस्तान सरकार जुटी हुई है। gangaग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले 17 छात्र मंगलवार को अपने वतन के लिए रवाना हुएgangaआईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली तक छोड़ने के लिए विश्वविद्यालय ने इंतजाम किए

कोरोना संक्रमण में फंसे अपने बच्चों को निकालने के लिए सभी देश जुटे हुए हैं। सरकारें प्रयास करके अपने बच्चों को बुला रही हैं। शारदा विश्विवद्यालय में अफगानिस्तान के 42 बच्चों को भेजने की तैयारी हुई। ये सभी छात्र प्रबंधन, इंजीनियरिंग और मॉस कॉम विभाग के हैं। बीते शनिवार को 4 बच्चे भेजे गए थे। मंगलवार को 17 बच्चों को अफगानिस्तान भेजा गया। एयरपोर्ट तक शारदा विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पहुंचाने का इंतजाम किया। 

विश्वविद्यालय के ज्वाइंट रजिस्ट्रार डॉ. अजित कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बच्चों को एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया है। उन्हें मास्क और सेनेटाइजर भी दिए गए। एयरपोर्ट में इनकी स्क्रीनिंग हुई है। अब 30 अप्रैल को 17 और पहली मई को चार छात्रों को रवाना किया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.