नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 17 रेड जोन, 13 ऑरेंज और 10 ग्रीन जोन, देखिए पूरी लिस्ट

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 17 रेड जोन, 13 ऑरेंज और 10 ग्रीन जोन, देखिए पूरी लिस्ट

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 17 रेड जोन, 13 ऑरेंज और 10 ग्रीन जोन, देखिए पूरी लिस्ट

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के हॉटस्पॉट्स को जिला प्रशासन ने तीन श्रेणियों में बांट दिया है। इनमें रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन रखे गए हैं। अब जिले में 10 ग्रीन जोन हैं। 13 ऑरेंज और 17 रेड जोन हैं। यह वह सारे इलाके हैं, जिनमें पिछले एक महीने के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले हैं।

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि जिन आवासीय क्षेत्रों में पिछले 28 दिनों के दौरान कोरोनावायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, उन्हें हॉटस्पॉट से बाहर करते हुए ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया है। उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब केवल लॉकडाउन के नियमों का पालन करना है। दूसरी श्रेणी में ऑरेंज जोन है। ऑरेंज ऑन वह सारे आवासीय क्षेत्र हैं, जहां पिछले 14 दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने आया है। तीसरी श्रेणी रेड जोन की है। रेड जोन अति संवेदनशील आवासीय क्षेत्र हैं। यह वह आवासीय क्षेत्र हैं, जहां पिछले 14 दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं।

जिला प्रशासन ने ऑरेंज जोन और रेड जोन को सील करके रखा है। ऑरेंज जोन के ज्यादातर आवासीय क्षेत्र 3 मई की रात 12:00 बजे तक सील करके रखे गए हैं। जबकि, रेड जोन के आवासीय क्षेत्रों को अग्रिम आदेशों तक सील करके रखा गया है। इन सारे आवासीय क्षेत्रों में निगरानी और बचाव के उपाय किए जा रहे हैं। यहां के लोगों पर आवागमन करने की पूरी पाबंदी है। आवश्यक वस्तुएं, स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाएं विकास प्राधिकरण व जिला प्रशासन डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध करवा रहे हैं।

1 ग्रीन जोन घोषित किए गए आवासीय क्षेत्र

  • हाइड पार्क हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर 78, नोएडा 
  • लोटस एस्पेशिया हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर 100, नोएडा
  • सेक्टर अल्फा वन, ग्रेटर नोएडा
  • चौड़ा रघुनाथपुर गांव, सेक्टर 22, नोएडा
  • एटीएस डोलसे हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर जीटा, ग्रेटर नोएडा 
  • ऐस गोल्फशायर हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर 150 नोएडा
  • सेक्टर 44, नोएडा
  • बिशनूली गांव, दादरी, ग्रेटर नोएडा 
  • जेपी विशटाउन हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर 128, नोएडा 
  • सेक्टर ओमीक्रोन-3, ग्रेटर नोएडा

2 ऑरेंज जोन में शामिल किए गए आवासीय क्षेत्र

  • निराला ग्रीनशायर हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर-2 और पतवाड़ी गांव, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  • महक रेजिडेंसी, अच्छेजा गांव, ग्रेटर नोएडा
  • घोड़ी बछेड़ा गांव, ग्रेटर नोएडा 
  • पाम ओलंपिया हाउसिंग सोसायटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट 
  • सेक्टर 37, नोएडा 
  • लॉजिक ब्लॉसम काउंटी हाउसिंग सोसायटी, पारस टीएरा हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर 137, नोएडा और वाजिदपुर गांव
  • ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर 93बी, नोएडा 
  • नोएडा डिजाइनर पार्क हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर 62, नोएडा 
  • सेक्टर 27 और सेक्टर 28, नोएडा
  • सिल्वर सिटी हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर पाई-3, ग्रेटर नोएडा 
  • 14th एवेन्यू, गौर सिटी-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  • शताब्दी रेल विहार हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर 62, नोएडा 
  • सेक्टर ईटा-1 ग्रेटर नोएडा

3 रेड जोन में शामिल आवासीय क्षेत्र

  • सुपरटेक कैपटाउन हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर 74, नोएडा
  • सेक्टर 50, नोएडा
  • सेक्टर गामा वन, ग्रेटर नोएडा
  • एल्डको यूटोपिया हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर 93-ए, नोएडा
  • बेगमपुर कुलेसरा गांव, ग्रेटर नोएडा
  • सेक्टर 20, नोएडा
  • सेक्टर 15-ए, नोएडा
  • ऐच्छर गांव, ग्रेटर नोएडा
  • चेरी काउंटी हाउसिंग सोसायटी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  • केंद्रीय विहार-2, सेक्टर 82, नोएडा
  • सेक्टर-55, नोएडा
  • स्काईटेक मेट्रोट हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर-76, नोएडा
  • सेक्टर-34, नोएडा
  • सेक्टर-19, नोएडा
  • सेक्टर-5 और सेक्टर-8 जेजे कॉलोनी
  • सेक्टर-45, नोएडा
  • सेक्टर-80, ककराला गांव, नोएडा

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.