Noida COVID-19 Cases: नोएडा में संक्रमण के 174 नए मामले, कुल मामले 11217 हुए

Noida COVID-19 Cases: नोएडा में संक्रमण के 174 नए मामले, कुल मामले 11217 हुए

Noida COVID-19 Cases: नोएडा में संक्रमण के 174 नए मामले, कुल मामले 11217 हुए

Tricity Today | Gautam Buddh Nagar COVID-19 Update

Gautam Buddh Nagar : जिले में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 174 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 11217 हो गए हैं। वहीं, इस महामारी से जिले में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि शनिवार को 174 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि 202 लोग उपचार के बाद ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। उनके अनुसार 1840 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। अब तक कुल 9,329 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण के कुल 11217 मामले हैं वहीं 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

गौतलब है कि गौतम बुद्ध नगर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से ठीक हो रहा है। गौतम बुद्ध नगर में इस समय 11 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस का शिकार हो चुके है। रोजाना नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रैपिड टेस्ट कैंप लगाकर बड़ी संख्या में मरीजों की पहचान की जा रही है। डॉक्टरों और जिला प्रशासन की मेहनत से अब कंटेनमेंट जोन की संख्या की नई लिस्ट जारी की है। अब जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 382 हो गई है।

गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कंटेनमेंट जोन की नई लिस्ट जारी की गई है। लिस्ट में 384 कंटेनमेंट जोन शामिल किए गए हैं। इनमें से 365 कंटेनमेंट जोन श्रेणी एक में हैं। मतलब इन आवासीय परिक्षेत्रों में संक्रमित मरीजों की संख्या केवल एक है। दूसरी श्रेणी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 17 है। इन आवासीय क्षेत्रों में एक से अधिक मरीजों के निवास स्थान हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.