Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
अब गौतमबुद्ध नगर में संक्रमण घातक साबित हो रहा है। एक और तेजी के साथ चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। दूसरी ओर लोगों की जान बचाने में जुटे डॉक्टर और नर्स इसकी चपेट में आ रहे हैं। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को दर्ज किए गए 70 मरीजों में 18 हेल्थ वर्कर हैं। यह नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर और नर्स हैं, जो संक्रमित मरीजों का उपचार कर रहे थे।
कोरोना का संक्रमण न केवल आम आदमी को तेजी के साथ चपेट में ले रहा है, बल्कि डॉक्टर और नर्स भी बड़ी संख्या में इसकी चपेट में आ रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक करीब 50 डॉक्टर और नर्स वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें नोएडा के ईएसआईसी अस्पताल, जिला अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी चाइल्ड हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान और शारदा अस्पताल के हेल्थ वर्कर शामिल हैं।
जिले के हेल्थ वर्कर पर रविवार को वायरस ने बड़ा हमला बोला है। 70 मरीजों में से 18 हेल्थ वर्कर हैं, जो विभिन्न अस्पतालों में काम कर रहे हैं। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक यह लोग कोविड-19 अस्पतालों में कार्यरत हैं। मरीजों का इलाज करने के दौरान संक्रमण की चपेट में आए हैं। सभी हेल्थ वर्कर को उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कर दिया गया है।