Tricity Today | सुदीक्षा भाटी का घर
ग्रेटर नोएडा के डेरी स्केनर गांव में मेधावी छात्रा सुदीक्षा भाटी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। दोनों लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों और सुदीक्षा भाटी के रिश्तेदारों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। डेरी स्केनर गांव को सुदीक्षा भाटी के घर भीड़ एकत्र नहीं होने दें। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति डेरी स्केनर गांव के रहने वाले हैं और दूसरे गाजियाबाद के हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित हुए व्यक्ति कल सुदीक्षा के घर पहुंचे थे।
बादलपुर के एसएचओ ने बताया कि 10 अगस्त 2020 को थाना औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में सुदीक्षा भाटी पुत्री जितेंद्र की मौत हो गई थी। जिसमें शोकाकुल परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए काफी लोगों का आना-जाना हुआ है। 11 और 12 अगस्त को रिछपाल पुत्र रविदत्त (निवासी शास्त्री नगर महेंद्र एन्क्लेव गाजियाबाद) भी गांव में परिवार से आकर मिले थे। वह अन्य लोगों से भी मिले थे। रिछपाल 13 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद गांव में टीम ने जाकर रिछपाल के घर के आसपास कोरोना टेस्ट किए। डेरी स्केनर गांव के राजेश पाल पुत्र घनश्याम पाल भी कोरोना पोसिटिव पाये गये हैं। इस बीच में यह दोनों व्यक्ति गांव के काफी लोगो के संपर्क में रहे हैं।
एसएचओ ने कहा, सुदीक्षा भाटी के घर पर काफी लोगों का आना जाना रहा है। घर पर अब भी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए लोग आते-जाते रहते हैं, जिससे अन्य लोगों में भी संक्रमण फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है। दोनों संक्रमित व्यक्तियों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया जा चुका है। एसएचओ ने कहा, सभी से अनुरोध है कि कृपया कोविड-19 के दिश-निर्देश और सोशल डिस्टेंसिग आदि का पालन करते रहें।