Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध से जुड़ी दुखद खबर सामने आई है। सोमवार की रात हुए आमने-सामने के टकराव में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं। इनमें कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल हैं। इसकी पुष्टि सेना ने भी कर दी है। सुबह से इस मामले को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। दूसरी ओर चीन को कितना नुकसान हुआ, यह अभी पता नहीं है। हालांकि, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Indian intercepts reveal that Chinese side suffered 43 casualties including dead and seriously injured in face-off in the Galwan valley: Sources confirm to ANI pic.twitter.com/xgUVYSpTzs
— ANI (@ANI) June 16, 2020
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात भारतीय सेना की टुकड़ी पेट्रोलिंग पर निकली थी। इसी दौरान भारतीय टुकड़ी और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हो गई। इस शारीरिक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं। ज्यादातर सैनिकों की मौत गलवान नदी में गिरने के कारण हुई है। भारत के कमांडिंग ऑफिसर बी संतोष बाबू, हवलदार पलानी और जवान कुंदन ओझा के शहीद होने की खबर मंगलवार की सुबह ही आ गई थी।
Indian intercepts reveal that Chinese side suffered 43 casualties including dead and seriously injured in face-off in the Galwan valley: Sources confirm to ANI pic.twitter.com/xgUVYSpTzs
— ANI (@ANI) June 16, 2020
चीन के साथ पैदा हुए तनाव पर विचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन और विदेश मंत्री जयशंकर ने दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक की है। उसके बाद प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के बीच भी अलग से बैठक हुई है। हालांकि बैठक में किन विषयों पर चर्चा हुई और भारत की आगे क्या रणनीति होगी, इसे लेकर अभी किसी तरह की जानकारी सरकार की ओर से नहीं दी गई है।