यूपी में 20 लाख 35 हजार मजदूरों को मिलेगी 1000 रुपए की तीसरी किस्त

यूपी में 20 लाख 35 हजार मजदूरों को मिलेगी 1000 रुपए की तीसरी किस्त

यूपी में 20 लाख 35 हजार मजदूरों को मिलेगी 1000 रुपए की तीसरी किस्त

Yogi Adityanath, Uttar Pardesh News, UP NewsYogi Adityanath, Uttar Pardesh News, UP News | प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश सरकार अपने भवन निर्माण से जुड़े 20 लाख 35 हजार श्रमिकों को आपदा राहत योजना के तहत अब तीसरी किस्त देने की तैयारी कर रही है।  सरकार के निर्देश पर श्रम विभाग तीसरी किस्त देने के लिए प्रस्ताव भेज रहा है।

 लॉकडाउन के दौरान सरकार ने उ.प्र.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत 20 लाख 35 हजार में से करीब 19 लाख श्रमिकों के  खाते में उनके और परिवार के जीवन-यापन के लिए एक हजार रुपए उनके खाते में भिजवाए थे। करीब एक लाख 35 हजार श्रमिकों के खाते विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद नहीं मिल पाए। 

अब तक 14 लाख श्रमिकों तक पहुंची दूसरी किस्त 
प्रदेश सरकार ने फैसला किया था आपदा राहत  सहायता योजना के तहत लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही तीन महीने लगातार 1000-1000 रुपए श्रमिकों के खाते में डाले जाएंगे। अप्रैल के बाद मई माह  दूसरी किस्त के रूप में अब तक करीब 14 लाख श्रमिकों के खाते में भी 1000-1000 रुपए डाल दिए गए हैं। बाकी अन्य पांच लाख श्रमिकों को खाते में राहत की रकम डाले जाने की प्रक्रिया जारी है।  

अभी नहीं मिल पा रहा है श्रमिकों को काम

हालांकि, अब लॉकडाउन तो खुल गया है। बावजूद इसके सरकार का मानना है कि श्रमिकों को अभी भवन निर्माण से संबधित काम नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में श्रमिकों व परिवार के भरण-पोषण के लिए 1000-1000 रुपए और दिया जाना जरूरी है। इसलिए जून की तीसरी किस्त देने का भी  श्रम विभाग ने सरकार को  प्रस्ताव भेज रहा है।  

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.