Tricity Today | 200 people will be quarantined from Noida Sector-8 slums
नोएडा सेक्टर-8 की झुग्गियों में रह रहे करीब 200 लोगों को संगरोध किया जाएगा। इन सारे लोगों के कोरोना पीड़ित व्यक्ति के सम्पर्क में आने की जानकारी जिला प्रशासन को मिली है। झुग्गियों में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम एम्बुलेंस लेकर पहुंच गई है। इन सबको जिला अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती किया जाएगा।
जिला प्रशासन की जानकारी मिली कि झुग्गियों में एक शख्स झारखंड से आया है। इसके बाद वह यहां लोगों से मिला है। उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने आशंका है। कोरोना के शक में करीब 200 लोगों को झुग्गी से ले जाकर क्वारंटाइन सेंटर में रखने के लिए स्वस्थ विभाग की टीम और पुलिस पहुंच गई है।
करीब 200 लोग पूरे मामले में कोरोना संदिग्ध हैं। इसलिए स्वास्थय विभाग कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है। करीब 200 लोगों को एंबुलेंस से क्वारंटाइन सेंटर ले जाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इन सारे लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।