Tricity Today | बुलन्दशहर
बुलंदशहर में अब तक 23 हॉटस्पॉट बन चुके हैं। हालांकि, इसमें राहत की बात यह है कि 12 हॉट स्पॉट ग्रीन जोन में तब्दील हो चुके हैं। मतलब, इन इलाकों में पिछले 21 दिनों के दौरान कोई नया संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है। लेकिन अभी भी 10 हॉट स्पॉट रेड जोन में शामिल हैं। हालात संभालने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पुरजोर कोशिशों में जुटे हैं।
बुलंदशहर जिले में अभी तक 108 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 96 लोग जिले के निवासी हैं। जबकि 12 लोग ऐसे हैं, जो बाहरी राज्यों या जिलों के रहने वाले हैं। वह सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर में दाखिल किए गए थे। उनका कोरोनावायरस टेस्ट करवाया गया तो वह पॉजिटिव निकले हैं। अभी तक जिले में 2 लोगों की मौत कोरोनावायरस से संक्रमित होने के कारण हुई है। अभी 15 लोगों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है। अब तक 91 लोग इस महामारी से निजात पाकर अपने घर लौट चुके हैं।
इन उत्साहजनक आंकड़ों के बावजूद कोरोनावायरस का खतरा अभी टला नहीं है। अभी 10 इलाके ऐसे हैं, जहां से हाल ही में कोरोनावायरस से संक्रमित लोग मिले हैं। उन इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। आपको बता दें कि जिन आवासीय क्षेत्रों से कोरोनावायरस का संक्रमित मरीज मिलता है, उसे हॉट स्पॉट घोषित कर दिया जाता है। जिस हॉट स्पॉट से पिछले 21 दिनों के दौरान कोई नया संक्रमण का मामला नहीं आता है, उसे ग्रीन जोन घोषित कर दिया जाता है।
जहां से पिछले 14 दिनों के दौरान कोई नया मामला सामने नहीं आता है, उसे ऑरेंज जोन घोषित कर दिया जाता है। जिस आवासीय क्षेत्र से पिछले 14 दिनों के दौरान कोरोनावायरस का संक्रमण मिलता है, उसे रेड जोन में रखा जाता है। अभी बुलंदशहर में 10 आवासीय क्षेत्र रेड जोन में शामिल हैं। 12 आवासीय क्षेत्र ऐसे हैं, जिन्हें ग्रीन जोन घोषित किया जा चुका है। एक आवासीय क्षेत्र अभी ऑरेंज जोन में रखा गया है।
बुलन्दशहर में ग्रीन जोन वाले आवासीय क्षेत्र
बुलन्दशहर में ऑरेंज जोन
बुलन्दशहर में रेड जोन