लॉकडाउन में यमुना प्राधिकरण में 2388 करोड़ का निवेश आया

लॉकडाउन में यमुना प्राधिकरण में 2388 करोड़ का निवेश आया

लॉकडाउन में यमुना प्राधिकरण में 2388 करोड़ का निवेश आया

Google Image | यमुना प्राधिकरण

कोरोना महामारी के चलते रुकी हुई भूखंड आवंटन प्रक्रिया को यमुना प्राधिकरण ने मई से शुरू किया था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन से लेकर साक्षात्कार की व्यवस्था लागू की गई। हर सप्ताह आवेदकों के साक्षात्कार एवं भूखंड आवंटन करने का प्राधिकरण को फायदा भी मिला। इसमें प्राधिकरण में खूब निवेश हुआ प्राधिकरण ने 69  भूखंड आवंटित किए हैं। इसमें मेट्रो कोच निर्माण करने वाली फैक्ट्री भी शामिल है। 

प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि इससे करीब 2388 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस दौरान 146 एकड़ जमीन आवंटित की गई। मई में प्राधिकरण नौ कंपनियों को भूखंड आवंटित कर करीब 1285 करोड़ का निवेश जुटाया। जून में 16 कंपनियों को जमीन आवंटित कर 315.70 करोड़ का निवेश मिला। जुलाई में 44 कंपनियों को भूखंड आवंटित किए गए। इनके जरिये प्राधिकरण क्षेत्र में 786.93 करोड़ का निवेश हुआ है। इससे यहां पर 86 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

तीन पार्कों की योजना का भी बेहतर परिणाम
यमुना प्राधिकरण ने एमएसएमई, अपैरल व हैंडीक्राफ्ट पार्क में भूखंड के लिए योजना निकाली थी। इसकी अंतिम तिथ निकल गई। इस योजना में एमएमएमई पार्क के लिए 514 भूखंड हैं। इसमें 2587 आवेदक आए हैं। अपैरल पार्क में 116 भूखंड हैं और इतने ही आवेदन आए हैं। सबसे कम हैंडीक्राफ्ट पार्क में आवेदन आए हैं। इसमें 130 भूखंड हैं जबिक 89 आवेदन आए हैं।

खिलौना नगरी के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
यमुना प्राधिकरण ने खिलौना नगरी में भूखंडों के लिए 25 अगस्त तक आवेदन मांगे थे। लेकिन उद्यमियों की मांग और कोरोना संकट को देखते हुए प्राधिकरण ने 31 अगस्त तक इसकी तिथि बढ़ा दी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.