गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 244 नये मरीज सामने आए, एक और की मौत

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 244 नये मरीज सामने आए, एक और की मौत

गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 244 नये मरीज सामने आए, एक और की मौत

Google Image | 244 new covid-19 cases reported in Gautam Buddh Nagar

गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 244 और लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हुई। जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि मंगलवार को एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से मौत हुई है। 

उन्होंने बताया कि इसको मिलाकर जिले में अब तक 50 लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 244 नये मामने सामने आए जबकि इस अवधि में 198 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई। त्यागी ने बताया कि अब तक सामने आए 11,663 मामलों में से 9,990 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 77 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,212 हो गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से 77 और लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 5,212 हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में इस वक्त कोविड-19 के कुल 63,148 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रसाद ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 1,50,085 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 88,26,726 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.