ग्रेटर नोएडा के इस स्कूल प्रबंधन पर NGT ने लगाया भारी जुर्माना

ग्रेटर नोएडा के इस स्कूल प्रबंधन पर NGT ने लगाया भारी जुर्माना

ग्रेटर नोएडा के इस स्कूल प्रबंधन पर NGT ने लगाया भारी जुर्माना

Tricity Today | NGT

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा दो स्थित एक स्कूल में लगे पांच पेड़ों की छटाई करने पर वन विभाग ने 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। वन विभाग की टीम ने स्कूल प्रबंधन से जुर्माना राशि वसूल की है। दरसल, पूर्व में स्कूल द्वारा पेड़ों की छटाई करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसका वन विभाग ने संज्ञान लिया है। 

सेक्टर बीटा वन स्थित एक निजी स्कूल द्वारा पांच परिसर में लगे पांच पेड़ों की बुरी तरह से छटाई की गई थी। जिसका किसी ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। शहर के कुछ लोगों ने पेडों की छटाई के मामले में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के हार्टीकल्चर विभाग के सिनियर मैनेजर से शिकायत की थी। 

सिनियर मैनेजर ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए वन विभाग को पत्र भेजा था। वन विभाग की टीम ने स्कूल पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। वहीं पेड़ों की इस तरह छटाई करने के मामले में स्कूल प्रबंधन पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया। दादरी क्षेत्रीय वन अधिकारी शीतल पंवार का कहना है कि स्कूल प्रबंधन से जुर्माना राशि वसूल ली गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.