Google Images | 27 new patients found in Noida
पिछले तीन दिनों से बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे थे। जिसके मुकाबले मंगलवार को आंकड़े में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को 27 नए मरीज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रिपोर्ट किए गए हैं। अब गौतम बुद्ध नगर जिले में संक्रमित लोगों की संख्या 1038 तक पहुंच गई है। थोड़ी चिंताजनक बात यह है कि अब जिले के अस्पतालों में 500 लोग भर्ती हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। वहीं मंगलवार को 15 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किए गए हैं।
गौतम बुध नगर के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान नोएडा ग्रेटर नोएडा और ग्रामीण क्षेत्रों से 27 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। सोमवार को नोएडा के सेक्टर 57 में रहने वाले 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। युवक की मौत की वजह कोरोना वायरस रहा है। युवक का सैंपल वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। इस तरह अब जिले में संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 13 हो चुकी है।
जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जो 27 मरीज दर्ज किए गए हैं, उनमें 16 लोगों की पुष्टि प्राइवेट प्रयोगशाला ने की है। 11 मरीजों को सरकारी प्रयोगशालाओं ने पॉजिटिव घोषित किया है। इनमें से 18 मरीजों में इनफ्लुएंजा के लक्षण दिखाई दिए थे। जिसके बाद इन्हें अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। 7 मरीज ऐसे हैं, जो पूर्व में संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के कारण बीमार पड़े हैं। दो एसएआरआई से पीड़ित हैं।