ग्रेटर नोएडा की 39 करोड़ के कामों से बदलेगी सूरत, प्राधिकरण ने एकसाथ 22 टेंडर जारी किए

ग्रेटर नोएडा की 39 करोड़ के कामों से बदलेगी सूरत, प्राधिकरण ने एकसाथ 22 टेंडर जारी किए

ग्रेटर नोएडा की 39 करोड़ के कामों से बदलेगी सूरत, प्राधिकरण ने एकसाथ 22 टेंडर जारी किए

Tricity Today | Greater Noida Authority

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण रुके पड़े कामों को गति देने में जुट गया है। प्राधिकरण के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण एवं आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यां की 22 निविदाएं जारी कर दी गई हैं। ये काम 39 करोड़ रुपये के हैं। इन कामों के दो महीने में शुरू होने की उम्मीद है। इन कामों के होने से लोगों की समस्याएं दूर की जा सकेंगी।

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने गुरुवार को परियोजना विभाग के वरिष्ठ अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्माण एवं विकास कार्यों से सम्बन्धित कार्यों की योजना तैयार की गई। परियोजना विभाग ने निर्माण एवं विकास कार्यों की योजना प्रस्तुत की। करीब 39 करोड़ की 22 निविदाएं जारी की गईं। दो महीने के भीतर ये काम शुरू हो जाएंगे। सीईओ ने कहा कि प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के तहत सभी काम होने चाहिए।

ये हैं प्रमुख कार्य

  1. ग्राम चिपियाना खुर्द में सीसी रोड एवं आरसीसी ड्रेन 
  2. सेक्टर ओमिक्रान-1 ए में ड्रेन, सीवर लाइन एवं इन्टरलाकिंग टाइल्क का काम
  3. सेक्टर इकोटेक-3 में 60 मीटर रोड की रिसर्फेसिंग एवं ड्रेन का कार्य
  4. ग्राम तुस्याना में शमशान घाट की चारदीवारी
  5. ग्राम ऐमनाबाद, खोदना खुर्द, रोजा याकूबपुर, खेड़ा चौगानपुर में 6 प्रतिशत भूखण्डों का विकास कार्य
  6. ग्राम हल्दोनी में सीसी रोड का चैड़ीकरण एवं मरम्मत
  7. एससीएसटी हास्टल में 1 वर्ष के लिए स्वीपींग एवं क्लीनिंग का कार्य
  8. ग्राम सादोपुर, बादलपुर में 2/10 एमएलडी के एसटीपी का 5 वर्ष के लिए संचालन एवं अनुरक्षण के कार्य

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.