Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
दनकौर रेलवे स्टेशन से बुधवार की देर शाम दो ट्रेनों में 4600 बंगाली प्रवासी मजदूर रवाना किए गए। पहली ट्रेन का निर्धारित समय 7:00 बजे था जो 3 घंटे विलंब से 10:00 बजे रवाना हुई। ट्रेन में 22 सौ से अधिक प्रवासी यात्री बिठाए गए।
देर शाम ही दनकौर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में बंगाली मजदूर एकत्र हो गए थे। उम्मीद से अधिक मजदूरों के आने से व्यवस्था एक बार गड़बड़ा गई। ऐन वक्त पर जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से दूसरी ट्रेन की व्यवस्था की। दूसरी ट्रेन रात्रि 1:00 बजे रवाना हुई ट्रेन में 24 सौ यात्रियों को बिठाकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना किया गया। मजदूरों की बेतहाशा भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था गड़बड़ा गई। पुरुष और महिला यात्रियों के अलावा बंगाली मजदूरों के साथ भारी संख्या में छोटे बच्चे और सामान भी अधिक मात्रा में था। जिसके कारण मजदूरों को ही नहीं व्यवस्था को देख रहे अधिकारियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा।