Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
गौतम बुद्ध नगर में शनिवार को कोरोना वायरस ने फिर हालत ख़राब कर दी है। शनिवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जिले के कस्बाई व ग्रामीण इलाकों में 83 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद गौतम बुद्ध नगर में मरीजों का आंकड़ा 2646 तक पहुंच गया है।
उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने शनिवार की दोपहर बाद 3:00 बजे तक के आंकड़े जारी किए हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों के दौरान 83 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। शनिवार को अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 105 है।
शनिवार को जिले में कोविड-19 अस्पतालों में कोरोना संक्रमित 5 लोगों की मौत हो गई है। अब तक जिले में कोरोना से 28 लोगों की मौत हो गई है। अब जिले के 6 अस्पतालों में 972 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 1646 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद उनके घर वापस भेज दिया गया है।