कार्यपूर्ति प्रमाणपत्र मिले तो 5 हजार खरीदारों को मिलेगा फ्लैट पर कब्जा

कार्यपूर्ति प्रमाणपत्र मिले तो 5 हजार खरीदारों को मिलेगा फ्लैट पर कब्जा

कार्यपूर्ति प्रमाणपत्र मिले तो 5 हजार खरीदारों को मिलेगा फ्लैट पर कब्जा

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर

खरीदारों को फ्लैट पर कब्जा दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बिल्डरों के साथ बैठक हुई। बैठक में शामिल बिल्डरों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत उनसे 8.5 प्रतिशत की दर से पैसा लेकर कंप्लीशन सर्टिफिकेट (कार्यपूर्ति प्रमाणपत्र) जारी कर दें। जब इस पर फैसला आएगा, फिर उसके मुताबिक भुगतान कर देंगे। बिल्डरों ने बताया कि उनका काम पूरा है। अगर प्रमाण पत्र मिल जाएगा तो वे खरीदारों को कब्जा देना शुरू कर देंगे। प्राधिकरण ने इस पर जल्द निर्णय लेने का भरोसा दिया है। अगर प्राधिकरण इस पर तैयार हो जाता है तो करीब 5 हजार खरीदारों को राहत मिलेगी।


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बिल्डरों की बैठक एसीईओ केके गुप्त की अध्यक्षता में हुई। बैठक में देविका गोल्ड होम्स, सुपरटेक, श्रीराधे कृष्ण बिल्ड होम्स, अजय इंटरप्राइजेज समेत 8 बिल्डर शामिल हुए। बिल्डरों ने कहा कि उनके फ्लैट बनकर तैयार हो गए हैं। अगर कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिल जाए तो वे खरीदारों को कब्जा देना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक वे उनसे 8.5 प्रतिशत की साधारण ब्याज दर से पैसा जमा करा लें। जब अदालत को फैसला आएगा तो उसके अनुसार पैसा जमा करना होगा तो जमा कर देंगे। बिल्डरों ने इसके अलावा कई और मुद‘दों पर चर्चा की।

बैठक में अफसरों ने कहा कि वह इस प्रस्ताव को लेकर सीईओ के पास जाएंगे। अगर सहमति बनती है तो उसे अवगत कराया जाएगा। अगर प्राधिकरण इस पर सहमत हो जाता है तो करीब 5 हजार खरीदारों को राहत मिलेगी। कंप्लीशन सर्टिफिकेट मिलते ही खरीदारों को कब्जा देना शुरू कर दिया जाएगा। इन बिल्डरों पर करीब 100 करोड़ रुपये बकाया हैं। इस मुद‘दे पर फैसला लेने से प्राधिकरण को बकाया भी मिल जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.