Tricity Today | 50 crore poor people get benefits of health services says Dr. Mahesh Sharma
रविवार को बरौला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित मुख्यमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन पूर्व मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के सांसद डा. महेश शर्मा ने किया है। उद्घाटन के बाद वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात करके उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। मरीजों को दी जाने वाली दवाईयों का निरीक्षण किया और अस्पताल परिसर की साफ सफाई को देखकर खुशी जाहिर की।
सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि आयुष्मान योजना भारत की सबसे बडी योजना है, जिसमें 50 करोड देश की गरीब जनता को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल रहा है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से ही संभव हो पाया है। इस उद्घाटन के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनुराग भार्गव, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहे।