Greater Noida: पचास हजार का इनामी कुख्यात बदमाश बबलू एनकाउंटर में ढेर, जानिए कैसे करता था वारदात

Greater Noida: पचास हजार का इनामी कुख्यात बदमाश बबलू एनकाउंटर में ढेर, जानिए कैसे करता था वारदात

Greater Noida: पचास हजार का इनामी कुख्यात बदमाश बबलू एनकाउंटर में ढेर, जानिए कैसे करता था वारदात

Tricity Today | पचास हजार का इनामी कुख्यात बदमाश बबलू एनकाउंटर में ढेर

ग्रेटर नोएडा एसटीएफ की टीम को गुरुवार की रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ और टप्पल पुलिस टीम के बीच एक्सल गैंग के एक कुख्यात बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 50000 का इनामी कुख्यात बदमाश ढेर हो गया। कुख्यात बदमाश बबलू यमुना एक्सप्रेसवे और पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सवारियों से लूटपाट करता था। बदमाश के खिलाफ अलीगढ़ बुलंदशहर पलवल में करीब 10 से अधिक मुकदमे दर्ज है। 

एसटीएफ के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की रात एसटीएफ को सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश बबलू अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। एसटीएफ की टीम ने टप्पल थाना पुलिस के साथ कुख्यात बदमाश को घेर लिया। इस दौरान बदमाश ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि कुख्यात बदमाश की पहचान हरियाणा बल्लभगढ़ डबुआ कॉलोनी में रहने वाले बबलू के रूप में हुई है। कुख्यात बदमाश के खिलाफ 50000 के नाम घोषित था। 

एक्सल गैंग का यह बदमाश सवारियों से करता था लूटपाट
पुलिस ने बताया कि कुख्यात बदमाश यमुना एक्सप्रेस वे, पेरीफेरल एक्सप्रेस वे आदि पर सवारियों को रोककर उनसे लूटपाट करता था। यह गैंग एक्सप्रेस वे से गुजरने वाली कार में एक्सलनुमा को वस्तु फेंक कर मारते थे। कार चालक आवाज होने पर गाड़ी को साइड में रोककर देखता तो यह बदमाश कार सवार लोगों को बंधक बनाकर उनसे लूटपाट करते थे। पुलिस ने बताया बदमाश के खिलाफ पलवल टप्पल और बुलंदशहर में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.