BIG NEWS: ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में 51 कंपनियों को जमीन आवंटित, 8 हजार को मिलेगा रोजागर

BIG NEWS: ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में 51 कंपनियों को जमीन आवंटित, 8 हजार को मिलेगा रोजागर

BIG NEWS: ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में 51 कंपनियों को जमीन आवंटित, 8 हजार को मिलेगा रोजागर

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) निवेशकों की पसंद बन गया है। यहां कंपनियां ने अपनी इकाइयां लगाने के लिए जमीन आवंटित करा रही हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर इकोटेक-10 व 11 में 44 कंपनियों को जमीन आवंटित की गई है। जबिक यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-32 8 33 में 7 कंपनियां को भूखंड दिए गए हैं। कंपनियों की ओर से दी गई डीपीआर के मुताबिक, इससे करीब 8 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। पांच साल के भीतर इन आवंटियों को अपनी इकाई शुरू करनी होगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आनलाइन ओपेन-इन्डेड योजना के तहत 44 औद्योगिक भूखण्ड आवंटित किए हैं। इसमें 24 एकड़ जमीन का आवंटन किया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यह आवंटन सेक्टर-इकोटेक-10 एवं 11 में किया है। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि इनमें इन्जेक्शन मोल्डिंग, रेडीमेड गारमेन्ट्स, फेब्रिकेशन, प्रिन्टिंग, फर्नीचर, इलेट्रिक एवं इलेक्ट्रानिक्स गुड्स, मोबाइल पार्ट्स, फूड प्रोडक्ट्स की कंपनियां शामिल हैं। इसमें से 10 आवंटियों ने एकमुश्त पैसा जमा किया है। पांच साल के भीतर इनको उत्पादन शुरू करना होगा।

सौ एकड़ में विकसित हो रहा इलेक्ट्रानिक कलस्टर
सेक्टर-इकोटेक-6 में करीब 100 एकड़ भूमि में इलेक्ट्रानिक कलस्टर विकसित किया जा रहा है। इसमें करीब 5 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। इकोटेक-7 में 110 एकड़ भूमि पर इलेक्ट्रिकल उत्पाद के लिए कलस्टर विकसित किया जा रहा है। इसमें 2 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। आईआईटीजीएनएल ने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 5 महत्वपूर्ण औद्योगिक इकाइयों को आवंटन किया है। इसमें  154 एकड़ औद्योगिक भूमि का आवंटन किया गया है। इससे 3710 करोड़ का निवेश होगा। जबकि 8200 लोगों को रोजगार मिलेगा।

औद्योगिक भूखंडों के लिए आज से करें आवेदन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उद्यमियों को भूखंड लेने के लिए एक और मौका देने जा रहा है। 11 दिसंबर से ओपन इंडेड योजना के तहत आवेदन किए जा सकते हैं। इस योजना में 20 एकड़ का 1 भूखण्ड, 12 एकड़ का 1 भूखण्ड व 19 भूखण्ड 2000 वर्गमीटर के हैं। ये सभी भूखंडा इकोटेक-10 में हैं। 11 से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। पहली जनवरी से 10 जनवरी के बीच ड्रा या साक्षात्कार के जरिये आवंटन किया जाएगा।

यमुना प्राधिकरण ने 7 कंपनियों को जमीन आवंटित की
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण में औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सात कंपनियां को जमीन आवंटित की गई है। इन कंपनियों के लगने से करीब 3700 लोगों को रोजगार मिलेगा। प्राधिकरण ने मैसर्स हारबोर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड को 20 हजार एकड़, मैसर्स एमएस वीजी प्रमोटर्स एलएलपी को 20 हजार एकड़ व डीके प्रिंटर्स को 20 हजार एकड़ जमीन आवंटित की गई है। इसके अलावा पर्ल प्रसेशन प्रोडक्ट‘स प्राइवेट लिमिटेड 26 हजार एकड़, एमएस औरा इंफ्रा प्रोम ओटर्स प्राइवेट लिमिटेड 24 हजार एकड़, एमएस कैपिटल एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड 16 हजार एकड़ व एमएस प्रिंटोटेक ग्लोबल लिमिटेड 24 हजार एकड़ जमीन आवंटित की गई है। इन आवंटियों को अगले पांच साल में उत्पादन शुरू करना होगा।

डॉक्टर आज ओपीडी में मरीजों को नहीं देखेंगे
ग्रेटर नोएडा। भारत सरकार के नए कानून के विरोध में एलोपैथिक के डॉक्टर शुक्रवार को ओपीडी नहीं लेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि सरकार ने नए कानून के तहत आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टरों को सर्जरी करने की अनुमति दे दी है। लेकिन इससे मरीजों को काफी नुकसान होगा। दरअसल आने वाले समय में मरीज को यह पता नहीं चल पाएगा कि उनका इलाज किस पद्धति का डॉक्टर कर रहा है। इसके विरोध में शुक्रवार को एलोपैथिक डॉक्टर ओपीडी नहीं लेंगे। हालांकि इमरजेंसी और कोविड-19 के मरीज अपनी ड्यूटी करेंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.