BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण से 57 वर्षीय पुलिसकर्मी की मौत

BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण से 57 वर्षीय पुलिसकर्मी की मौत

BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण से 57 वर्षीय पुलिसकर्मी की मौत

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

गौतम बुध नगर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण की वजह से शनिवार को एक 57 वर्षीय सिपाही की मौत हो गई है। दिवंगत सिपाही डिस्ट्रिक्ट न्यायालय में बतौर कोर्ट मोहर्रिर के रूप में काम कर रहे थे। 

जिले में कोविड-19 पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया की शनिवार को पुलिस विभाग के एक कोरोना योद्धा 57 वर्षीय सिपाही की संक्रमण के चलते मौत हो गई है। सिपाही की 6 दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद से सिपाही का अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार की सुबह सिपाही की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दिवंगत सिपाही जिला न्यायालय में बतौर कोर्ट मोहर्रिर के रूप में कार्यरत थे। कोरोना योद्धा की मौत से पुलिस विभाग में शोक व्याप्त है।

आपको बता दें कि वह गौतम बुध नगर पुलिस में अब तक करीब 30 पुलिसकर्मी कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन किसी पुलिसकर्मी की मौत का जिले में यह पहला मामला है। जिले में लॉकडाउन से लेकर अब तक लगातार पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए पुलिस कर्मियों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। दिल्ली और अन्य जिलों के मुकाबले गौतम बुध नगर में कम पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.