ग्रेटर नोएडा में बच्चे की मौत कोरोना से नहीं हुई, पिता कोरोना पॉजिटिव है: जिम्स

ग्रेटर नोएडा में बच्चे की मौत कोरोना से नहीं हुई, पिता कोरोना पॉजिटिव है: जिम्स

ग्रेटर नोएडा में बच्चे की मौत कोरोना से नहीं हुई, पिता कोरोना पॉजिटिव है: जिम्स

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

रबूपुरा के जोनचाना गांव में 6 महीने के बच्चे की मौत के मामले में ग्रेटर  नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओर से खंडन किया गया है। जिम्स के डायरेक्टर ने प्रेस बयान जारी कर बताया है कि बच्चा और उसकी मां को कोरोना पॉजिटिव नहीं थे। बच्चे के पिता कोरोनावायरस से पॉजिटिव है। उसका जिम्स के आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया जा रहा है।

जीआईएमएस के निदेशक ने बताया कि बच्चे को जोनाचाना गांव से मृत लाया गया था। बच्चे, माता और पिता का COVID-19 के लिए परीक्षण किया गया। बच्चे की रिपोर्ट कोविद नेगेटिव आई थी। मां की रिपोर्ट भी कोविद नेगेटिव थी। बच्चे के पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसको आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है। गौतमबुद्ध नगर में कोविद की वजह से कोई मौत नहीं हुई है।

आपको बता दें कि सोमवार की सुबह रबूपुरा क्षेत्र के जोनचाना गांव से जानकारी दी गई थी कि गांव का एक युवक कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव पाया गया है। युवक के बेटे की रविवार की शाम कोरोना के कारण मौत हो गई है। उसका रविवार की शाम ही गांव में अंतिम संस्कार किया गया था। अब इस प्रकरण में ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया है कि बच्चे की मौत कोरोनावायरस के कारण नहीं हुई थी। उसकी मां को भी कोरोना का संक्रमण नहीं है। बच्चे के पिता को कोरोना का संक्रमण है। उसका राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उपचार किया जा रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.