नोएडा-ग्रेटर नोएडा में घूमा आर्थिक गतिविधियों का पहिया, 634 फैक्टरियों को अनुमति मिली, कई कंपनियां में काम शुरू

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में घूमा आर्थिक गतिविधियों का पहिया, 634 फैक्टरियों को अनुमति मिली, कई कंपनियां में काम शुरू

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में घूमा आर्थिक गतिविधियों का पहिया, 634 फैक्टरियों को अनुमति मिली, कई कंपनियां में काम शुरू

Tricity Today | नोएडा की एक कंपनी में निर्माण कार्य शुरू हुआ

दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 40 दिन बाद आर्थिक गतिविधियों का पहिया घूमा और जल्द ही यह रफ्तार पकड़ेगा। सरकार के निर्देश के बाद दोनों शहरों में कुछ ईकाइयों ने बुधवार से संचालन से शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि अगले एक-दो दिन में ज्यादातर ईकाइयों में संचालन शुरू हो जाएगा। अब तक 634 फैक्टरियों को संचालन की मंजूरी मिली है। 

मोबाइल फोन एवं उसके सहवर्ती, आईटी हार्डवेयर, फूड, उसके पैकेजिंग, फूड प्रोडक्ट तैयार करने वाली मशीन, मास्क व पीपीई किट तैयार करने वाली गारमेंट्स यूनिट, मेडिकल इक्यूमेंट, मजदूर आधरित जूट पैकेजिंग इंडस्ट्री, एनएसईजेड में संचालित एक्सपोर्ट ओरियंटेड यूनिट जो कंटेन्मेंट जोन के बाहर हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों को संचालन के लिए विशेष अनुमति अथवा एनओसी लेने की आवश्यकता नहीं है। ये स्व घोषणा पत्र देकर इकाइयों का संचालन शुरू कर सकती हैं। इसके लिए बुधवार को दिन भर जिला उद्योग केंद्र कार्यालय पर स्व घोषणा पत्र के बाद अनुमति जारी करने की प्रक्रिया जारी रही।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.