Google Image | GBU Admission 2020 Date
Gautam Buddha University Admission 2020: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 30 अगस्त तक का और समय बचा है। विश्वविद्यालय की करीब 3400 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। अब तक करीब 1100 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। विश्वविद्यालय में करीब 3400 सीटें हैं। इसमें इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, बुद्धिस्ट, बीए, बीकॉम आदि के पाठ्यक्रम शामिल हैं। जीबीयू ने आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त रखी है। 12वीं पास छात्र-छात्राओं के पास यहां प्रवेश के लिए 1 सप्ताह का और समय बचा है।
जीबीयू की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक 1100 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जीबीयू प्रशासन को उम्मीद है कि यह आंकड़ा 4 से 5 हजार के बीच तक जाएगा। अंतिम तिथि के बाद प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरणों को पूरा किया जाएगा। जीबीयू के रजिस्ट्रार एसनएन तिवारी के मुताबिक, इस बार 200 से अधिक विदेशी छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए विदेशी छात्रों का भी रुझान भी बढ़ रहा है। अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि इस संख्या में और इजाफा होगा।
जीबीयू में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त है। जीबीयू में एडमिशन के लिए छात्रों का रुझान बढ़ा है।
प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा, कुलपति जीबीयू