यह 7 लक्षण हैं कोरोना वायरस की पहचान

यह 7 लक्षण हैं कोरोना वायरस की पहचान

यह 7 लक्षण हैं कोरोना वायरस की पहचान

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो

कोरोना वायरस तेजी से विश्व में फैलता नजर आ रहा है। दुनिया भर में 3 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से मर चुके है। 80 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से पीडित है।

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज जानकारी दी कि, देश में कोरोना वायरस के कुल 28 केस सामने आए है। जिनमें से तीन (केरल के निवासी) पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली के 1, आगरा के 6, तेलंगाना के एक और 16 इटैलियन नागरिक और उनके ड्राइवर में इसकी पुष्टि हुई है। कोराना वायरस के खौफ के बीच नोएडा के स्कूली बच्चों समेत 6 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 

एक तरफ जहां खुद को इस जानलेवा बीमारी से बचाना बेहद जरूरी है, वहीं दूसरी तरफ इसके बारे में अफवाहों का शिकार होना भी पूरी तरह से संभव है। कोरोना वायरस इंफेक्शन की सबसे खतरनाक बात ये है कि इसके शुरुआती लक्षण मामूली जुकाम जैसे लगते हैं, जो कुछ दिन में श्वसन संबंधी समस्या का गंभीर रूप ले लेती है। 

 खांसी और जुकाम 

  1. - बुखार
  2. - सांस लेने में तकलीफ
  3. - नाक बहना 
  4. - गले में खराश
  5. - उल्टी
  6. - सांस की बीमारी
     

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.