Coronavirus Lockdown: 7 साल के बच्चे ने गुल्लक तोड़कर राज्य सरकार को दिए 333 रुपये

Coronavirus Lockdown: 7 साल के बच्चे ने गुल्लक तोड़कर राज्य सरकार को दिए 333 रुपये

Coronavirus Lockdown: 7 साल के बच्चे ने गुल्लक तोड़कर राज्य सरकार को दिए 333 रुपये

Tricity Today | प्लास्टिक के बैग में बंधे 333 रुपये

कोरोना वायरस से जंग के लिए भारत में मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं। उद्योगपति, बिजनसमैन तो क्या छोटे-छोटे बच्चे भी अपनी सेविंग को कोरोना से जंग में सरकार की मदद के लिए डोनेट कर रहे हैं। मिजोरम में 7 साल के लड़के ने भी कुछ ऐसा ही किया है। कोलासिब के वेंगलई इलाके में रहने वाले 7 साल के बच्चे ने अपना पिगी बैंक तोड़कर पूरी सेविंग कोविड-19 से निपटने और लॉकडाउन के दौरान गरीबों को भोजन कराने के लिए दान दी है। मिजोरम ने मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने भी बच्चे की तस्वीर शेयर करे उसे 'हीरो' बताया।

सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इस छोटे सी गठरी में 333 रुपये सिक्के और नकदी के रूप में इकट्ठा हैं। कोलासिब वेंगलई के 7 साल के रोमेल लालमुंसंगा ने अपनी पूरी सेविंग टास्क फोर्स को कोविड-19 से जंग में मदद के लिए सौंपी है।' सीएम ने बच्चे को हीरो बताया और कहा कि भगवान उसे अपना आशीर्वाद दे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.